Royal Enfield ने तोडा खुद का ही रिकॉर्ड,Automobile की दुनिया में आग लगाने जल्द आ रही है रॉयल एनफील्ड स्क्रैम्बलर 650 का भौकाल, जानें क्या हैं खास

0
re

Royal Enfield ने तोडा खुद का ही रिकॉर्ड,Automobile की दुनिया में आग लगाने जल्द आ रही है रॉयल एनफील्ड स्क्रैम्बलर 650 का भौकाल , जानें क्या हैं खास

Royal Enfield Scrambler 650 : Royal Enfield के चाहने वाले लंबे समय से Royal Enfield में आशा में लगे हुए थे इसी के चलते वह सफर को भी आसान क्र सकते थे ,लम्बे समय से भारतीयों को बुलेट चलाना पसंद है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रॉयल एनफील्ड जल्द ही भारतीय बाजार में दमदार इंजन के साथ स्क्रैम्बलर 650 को पेश कर सकती है। कंपनी ने इस मोटरसाइकिल पर काफी काम किया है। जिसके बाद इसका लुक, इंजन बेहतर हो गए हैं।

Royal Enfield ने तोडा खुद का ही रिकॉर्ड,डिजाइन है बेहतरीन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रॉयल एनफील्ड की ओर से स्क्रैम्बलर 650 को भारत में पेश किया जाएगा। इस मोटरसाइकिल को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इससे पहले रॉयल एनफील्ड में कई बाइक के रिकॉर्ड को तोडा है आशा है इस बाइक के आने से रॉयल एनफील्ड खुद का अपना नया रिकॉर्ड बनाएगी। मोटरसाइकिल में टियरड्रॉप डिजाइन का फ्यूल टैंक दिया गया है। जानकारी के मुताबिक इसके लुक पर कंपनी ने काफी मेहनत की है। जिसका नतीजा है कि मोटरसाइकिल का लुक और डिजाइन काफी बेहतरीन लग रहा है।

Royal Enfield Interceptor 650 Modified

यह भी पढ़िए – Yezdi Roadster Bike : लांच की नई कलर स्कीम के साथ जानें पूरी डिटेल !

Automobile की दुनिया में आग लगाने जल्द आ रही है रॉयल एनफील्ड स्क्रैम्बलर 650 का भौकाल , जानें क्या हैं खास,कैसा होगा इंजन ?

नाम के मुताबिक ही मोटरसाइकिल का इंजन 650 सीसी का होगा। ये 648 सीसी पैरलल ट्विन इंजन होगा। इस इंजन को कंपनी इंटरसेप्टर और कॉन्टिनेंटल जीटी जैसी मोटरसाइकिल में भी देती है। इस इंजन से मोटरसाइकिल को 47 बीएचपी और 52 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है।

Automobile की दुनिया में आग लगाने जल्द आ रही है रॉयल एनफील्ड स्क्रैम्बलर 650 का भौकाल,कैसे होंगे फीचर्स

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मोटरसाइकिल के दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक दिए जा सकते हैं। इसके अलावा ड्यूल चैनल एबीएस, यूएसडी फोर्क्स, ड्यूल शॉक एब्जॉर्बर, इलेक्ट्रिक स्टार्ट, ट्विन पॉड इंस्ट्रूमेंट कंसोल, राउंड लाइट्स, सिंगल पीस सैडल जैसे फीचर्स हो सकते हैं।

Interceptor 2 1

Royal Enfield ने तोडा खुद का ही रिकॉर्ड,Automobile की दुनिया में आग लगाने जल्द आ रही है रॉयल एनफील्ड स्क्रैम्बलर 650 का भौकाल , जानें क्या हैं खास ,कब होगी लॉन्च

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मोटरसाइकिल को अगले साल 2023 में लॉन्च किया जा सकता है। फिलहाल कंपनी की ओर से इसके लिए आधिकारिक एलान नहीं किया है।

यह भी पढ़िए – Lal Ghaghara : ‘लाल घाघरा’ गाना, रिलीज होते ही पवन सिंह पर लगा विवादों का रेड सिंगनल,इस वजह से हुआ विवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बहुचर्चित खबरें