Bullet का तख्ता पलट देगी Honda की धांसू बाइक, ताकतवर इंजन के साथ मिलेंगे ताबड़तोड़ फीचर्स
Bullet का तख्ता पलट देगी Honda की धांसू बाइक, ताकतवर इंजन के साथ मिलेंगे ताबड़तोड़ फीचर्स। Honda भी ऑटोसेक्टर में अपनी अच्छी पकड़ बना रही है। Honda ने भी युवाओ के लिए मार्केट में नई शानदार बाइक Honda CB350 को पेश किया है। इस बाइक को मार्केट में पॉवरफुल इंजन के साथ पेश किया गया है। तो चलिए जानते है इस बाइक के बारे में
Table of Contents
होंडा सीबी 350 का दमदार इंजन (Honda CB350 ka damdaar engine)
सबसे पहले बात करते हैं इस बाइक के इंजन की. Honda CB350 में कंपनी ने 348.36 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है. ये इंजन 5500 RPM पर 20.8 bhp की पावर और 3000 RPM पर 29.4 Nm का टॉर्क जनरेट करता है इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स (5 speed gearbox) दिया गया है.
होंडा सीबी 350 के शानदार फीचर्स (Honda CB350 ke shaandar features)
Honda CB350 में आपको कई नए फीचर्स देखने को मिलते हैं. इस बाइक में एलईडी लाइट, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर , डुअल एबीएस (ABS), ह hazard लैंप, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम गियर पोजिशन इंडिकेटर और बैटरी वोल्टेज जैसी कई खासियतें शामिल हैं.
होंडा सीबी 350 की कीमत (Honda CB350 ki kimat)
अब बात करते हैं Honda CB350 की कीमत की. कंपनी ने इस बाइक को दो वेरिएंट्स (variants) में बाजार में उतारा है. इस बाइक के बेस मॉडल Honda CB350 Deluxe की कीमत 1,99,900 रुपये (ex-showroom) रखी गई है. वहीं, इसके टॉप मॉडल Honda CB350 Deluxe Pro की कीमत 2,17,800 रुपये (ex-showroom) है.