Gold-Silver Rate : सोना-चांदी के दामों में हुयी तेजी ,अभी सोना खरीदना हो सकता है आपके लिए फायदेमंद, घर बैठे ऐसे पता करे सोना-चांदी के रेट

0
gold silver

Gold-Silver Rate – बीते दिनों की गिरावट के बाद आज यानी मंगलवार को भी सोने-चांदी में तेजी देखने को मिल रही है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) की वेबसाइट के मुताबिक, सर्राफा बाजार में 20 सितंबर को सोना 140 रुपए महंगा होकर 49,460 रुपए हो गया है। वायदा बाजार की बात करें तो एमसीएक्स पर दोपहर 12 बजे सोना 48 रुपये की तेजी के साथ 49,350 रुपये पर कारोबार कर रहा था.

कैरेट के हिसाब से सोने की कीमत

कैरेट मूल्य (रु./10 ग्राम)
24 49,460
23 49,262
22 45,305
18 37,095
चांदी भी चढ़ी / silver also rose
चांदी भी 96 रुपये की तेजी के साथ 56,450 रुपये प्रति किलो हो गई है. वहीं वायदा बाजार की बात करें तो एमसीएक्स पर दोपहर 12 बजे यह 251 रुपये की तेजी के साथ 56,935 रुपये पर कारोबार कर रहा था.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना / Gold in international market
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,672.8 डॉलर प्रति औंस और चांदी 19.45 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है.

Also Read – Maruti / Mahindra Festive Offer : इस नवरात्र मनाये खुशिया,घर लाये नवरात्र में इन बंपर ऑफर के साथ कार

अभी सोना खरीदना होगा सही / Must buy gold now
आईबीजेए के राष्ट्रीय सचिव सुरेंद्र मेहता के मुताबिक दिसंबर में यह 55-56 हजार तक पहुंच सकता है. वहीं केडिया एडवाइजरी के अजय केडिया ने कहा कि इस साल सोना 60 हजार तक का स्तर देख सकता है.

जानकारों के मुताबिक पितृ पक्ष की वजह से सोने की मांग में कमी आई है। इससे इसकी कीमतों पर दबाव है, लेकिन इसके बाद नवरात्रि के साथ त्योहारी सीजन में सोने-चांदी की मांग बढ़ेगी। इससे इसकी कीमतों में तेजी भी आ सकती है। ऐसे में अभी सोना खरीदना या उसमें निवेश करना फायदेमंद साबित हो सकता है।

सोना और चांदी अब भी सर्वकालिक उच्च स्तर से नीचे / Gold and silver still below all-time highs
सोना और चांदी अपने अब तक के उच्चतम स्तर से नीचे कारोबार कर रहे हैं। सोना फिलहाल अपने सर्वकालिक उच्च स्तर से करीब 6,740 रुपये नीचे है। अगस्त 2020 में सोने ने अपना सर्वकालिक उच्च स्तर बनाया था। उस समय सोना 56,200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 23,530 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से सस्ती हो रही है. चांदी का अब तक का उच्चतम स्तर 79,980 रुपये प्रति किलोग्राम है।

Also Read – DAP Khad Price : जारी हुआ DAP का नया रेट,अब किस दर पर मिलेगा डीएपी उर्वरक की बोरी, जानिए क्या होगी नई कीमत?

मिस्ड कॉल देकर जानें सोने का भाव / Know the price of gold by giving a missed call
आप घर बैठे सोने-चांदी की कीमत का आसानी से पता लगा सकते हैं। इसके लिए आपको बस 8955664433 नंबर पर एक मिस्ड कॉल देनी होगी और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा। यहां आप नवीनतम दरों की जांच कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बहुचर्चित खबरें