किसान ने नदी में बहाया लहसून:कोन सुनेगा किसान की आवाज ,बिक रहा 71 पैसे से 1 रुपए किलो लहसुन,नहीं निकला भाड़ा भी

0
garlic

किसान ने नदी में बहाया लहसून -मालवा-निमाड़ के किसानों के लिए लहसुन घाटे का सौदा साबित हो रहा है। मंडियों में लहसुन लाने वाले किसान इसे वहीं छोड़ दें तो बेहतर है। धार के बदनावर में तीन आहत किसानों ने नागदा गांव के पास चमला नदी में लहसुन के 100 टुकड़े फेंके.

धार के किसान कमल सिंह, कृष्ण सांखला और गणेश पंवार ने बताया कि वे इंदौर की मंडी में लहसुन बेचने गए थे. वहां 40 कट्टे (20 क्विंटल) के मात्र 2000 रुपए मिले। यानी 1 रुपये किलो। 1800 रुपये भाड़ा और हमाली पर ही खर्च किए गए। इसके अलावा लहसुन की सफाई का भी अलग से खर्चा है। हम किसान लागत वसूल भी नहीं कर पा रहे हैं। बरसात के मौसम में जमा हुआ लहसुन खराब हो रहा है और सही दाम मिलने की कोई उम्मीद नहीं है, इसलिए इसे फेंक देना ही उचित समझा. बता दें, 1 बोरी 50 किलो है तो 1 बोरी 100 किलो (1 क्विंटल) है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बहुचर्चित खबरें