Mandi Bhav : इन दिनों गेहूँ के भाव में काफी तेजी देखने मिल रही है। नए साल से ही गेहूँ के भाव में तेजी देखने मिल रही है। अभी मध्यप्रदेश की कई मंडिया ऐसी है जहाँ गेहूँ के भाव 3000 हजार प्रति क्विंटल के पार चले गए है। मंडियों में भी नया गेहूँ आना शुरू हो गया है। किसान भाई अगर इस समय गेहूँ बेचते है तो गेहूँ बेचकर अच्छी कमाई कर सकते है। तो चलिए देखते है मध्यप्रदेश की कुछ मंडियों के भाव