रतलाम:तालाब से हो रहा लीकेज,इसी साल हुआ था तालाब का पुंनर्निर्माण,ग्रामीण दिखे परेशान
रतलाम। पिछले दिनों हुई भारी बारिश के बाद रतलाम जिले में जलस्रोतों में पानी भर गया है. मालवासा गांव के करीब 200 बीघा क्षेत्र में पहले बड़े तालाब के पाल में रिसाव शुरू हो गया है. तालाब से पानी रिसता देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना जल संसाधन विभाग को दी। ग्रामीणों का कहना है कि इस साल तालाब की पाल की मरम्मत के लिए ठेकेदार ने लापरवाही से पाल के पास ही 4 फीट चौड़ा नाला खोदा. जिससे तालाब में चार जगह रिसाव शुरू हो गया है। सूचना मिलने पर मालवासा पहुंचे जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने कहा है कि कोई खतरा नहीं है.
- Creta की गर्मी निकाल देंगी Maruti की धाकड़ SUV, पॉवरफुल इंजन के साथ मिलेंगे झमाझम फीचर्स देखे कीमत
- iPhone की गर्मी निकाल देगा Infinix का धांसू स्मार्टफोन, 108MP फोटू क्वालिटी के साथ मिलेंगी तगड़ी बैटरी, देखे कीमत
- Creta को मिटटी में मिला देंगी Maruti की मॉडर्न लुक कार, 40kmpl के माइलेज के साथ ब्रांडेड फीचर्स देखे कीमत
- Honda का काम तमाम कर देंगी Hero की रापचिक बाइक, 70kmpl माइलेज के साथ मिलेंगे एडवांस फीचर्स
- Activa की बोलती बंद कर देंगा Suzuki access 125 का किलर लुक ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स के साथ देखे कीमत
दरअसल, मालवासा गांव में 200 बीघा क्षेत्र में बने इस बड़े तालाब के बाद से चार जगहों पर छोटे-छोटे रिसाव शुरू हो गए हैं. यह देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया और इसकी सूचना जल संसाधन विभाग को दी गई। स्थानीय ग्रामीणों जितेंद्र परमार व टीकम सिंह ने बताया कि इस वर्ष तालाब की पालकी की मरम्मत जल संसाधन विभाग ने की थी. ठेकेदार ने मिट्टी निकालने के लिए तालाब की पाल के पास 4 फीट चौड़ा नाला खोदा। इसका ग्रामीणों ने विरोध किया। तालाब को पूरी तरह भरने के बाद अब चार अलग-अलग जगहों पर इस समय पानी रिस रहा है। हालांकि मौके पर पहुंचे जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने कहा है कि कोई खतरा नहीं है और पानी के रिसाव को ठीक किया जाए. वहीं ग्रामीणों को आशंका है कि अगर पानी का रिसाव बढ़ा और तालाब की पाल टूट गई तो निचले इलाकों की फसल और लोगों के घर बर्बाद हो जाएंगे.