MP Today Weather Update: मध्य प्रदेश में हुआ गर्मी का बवंडर चालू , 14 जिलों का तापमान पहुंचा 30 के पार

0
IMG 20240218 09085328129

MP Today Weather Update: मध्य प्रदेश हुआ गर्मी का बवंडर चालू , 14 जिलों का तापमान पहुंचा 30 के पार,मध्य प्रदेश में तेज गर्मी ने दस्तक दी है। शनिवार को भोपाल सहित अन्य 14 जिलों में तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग ने रविवार को प्रदेश के सभी जिलों का शुष्क मौसम का अनुमान जताया है। हालांकि ऐसा मौसम लंबे समय तक नहीं रहेगा, जल्द ही बारिश का अनुमान बताया जा रहा है।

MP Today Weather Update पर विशेषज्ञों की राय

विशेषज्ञों के अनुसार मौसम विशेषज्ञों ने 20 और 21 फरवरी को प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है। ग्वालियर और चंबल क्षेत्र में ज्यादा बारिश हो सकती है। शनिवार की स्थिति देखी जाए तो इस मौसम में पहली बार ऐसा हुआ है, जब भोपाल सहित 14 जिलों में दिन का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के ऊपर पहुंच गया। भोपाल में तो शनिवार रात को भी गर्मी का एहसास हुआ।

यह भी पड़िए – PM Kisan Yojana Update: खाते में इस दिन आएगा PM किसान योजना की 16वी किस्त का पैसा, हो गयी Date फिक्स

MP Today Weather Update जाने अन्य स्थानों का तापमान

मौसम खबरों के अनुसार शनिवार को प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार धार प्रदेश में सबसे गर्म स्थान रहा, जहां सर्वाधिक अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। शनिवार को भोपाल, नर्मदा पुरम, उज्जैन, खंडवा, धार, टीकमगढ़, छिंदवाड़ा, रतलाम, बैतूल, दमोह, गुना, शाजापुर, सागर मंडला, उज्जैन, खंडवा में तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के ऊपर रहा।

यह भी पड़िए – IND VS END Test : यशस्वी पड़े END पर भारी, जड़ दिया टेस्ट में तीसरा शतक, रोहित हुए OUT

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बहुचर्चित खबरें