IND VS END Test : यशस्वी पड़े END पर भारी, जड़ दिया टेस्ट में तीसरा शतक, रोहित हुए OUT

IND VS END Test
IND VS END Test : IND VS END के बीच तीसरा टेस्ट खेला जा रहा है। दोनों ही टीम ने एक एक मैच जीत लिया है। दोनों ही टीम मैच में बढ़त के लिए खेल रही है। IND टीम की अभी दूसरी पारी शुरू है। टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अपना पहला विकेट खो दिया है। रोहित शर्मा सिर्फ 19 रन ही बना पाए। अभी क्रीज पर यशस्वी और शुभमन गिल जमे हुए है।
यह भी पढ़िए – Brezza की बारात निकालने नए अवतार में एंट्री करेंगी Mahindra XUV200, इंजन और फीचर्स होंगे लाजवाब
IND VS END Test : यशस्वी ने जड़ा शतक तो गिल भी पहुंचे अर्धशतक की ओर
दूसरी पारी में टीम की कमान यशस्वी और गिल ने संभाली है। यशस्वी जैशवाल ने शतक जड़ दिया है वही उनका साथ दे रहे शुभमन गिल ने भी अर्धशतक की और आगे बढ़ रहे है। अभी गिल 45 रन पर मौजुद है। इंडिया टीम को मैच जितना जरुरी होंगा।
पहली पारी में IND और ENG की तरफ से इन बॉलर का चला जादू
पहली पारी में IND ने बैटिंग करते हुए 445 रन बनाये। इस पारी में ENG की और से सबसे ज्यादा विकेट मार्क वुड ने 4 विकेट लिए ,वही बैटिंग करने उतरी ENG टीम ने पहली पारी में 319 रन ही बना पाई। इसमें IND की और से सबसे ज्यादा विकेट सिराज ने 4 विकेट लिए। पहली पारी में Ind ने 126 रन की बढ़त बना ली है।
यह भी पढ़िए – PM Kisan Yojana Update: खाते में इस दिन आएगा PM किसान योजना की 16वी किस्त का पैसा, हो गयी Date फिक्स