मार्केट में तमाशा करने जल्द आ रही है ये 3 कातिलाना SUV लुक में लगेंगी एक दम लाजवाब

मार्केट में तमाशा करने जल्द आ रही है ये 3 कातिलाना SUV लुक में लगेंगी एक दम लाजवाब पिछले कुछ सालों में भारतीय ग्राहकों के बीच कॉम्पैक्ट एसयूवी की मांग लगातार बढ़ रही है। इस सेगमेंट में टाटा पंच, टाटा नेक्सन और मारुति ब्रेजा जैसी एसयूवी लगातार बिक्री के नए रिकॉर्ड बना रही हैं. टाटा पंच हाल के महीनों में देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी बन गई है. पिछले महीने टाटा पंच की कुल 18,000 से ज्यादा यूनिट्स बिकी थीं. अब इसी सेगमेंट में टाटा से लेकर टोयोटा जैसी बड़ी कंपनियां अगले कुछ महीनों में नई एसयूवी लॉन्च करने जा रही हैं. आइए विस्तार से जानते हैं कॉम्पैक्ट सेगमेंट की 3 अपकमिंग एसयूवी के बारे में।
यह भी पढ़िए-Iphone की कुटाई करेंगा Oneplus का कातिल स्मार्टफोन HD फोटू क्वालिटी के साथ देखे कीमत
टाटा पंच फेसलिफ्ट
टाटा मोटर्स अगले कुछ महीनों में बाजार में अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी पंच का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करने की तैयारी में है. आपको बता दें कि टाटा पंच आईसीई फेसलिफ्ट वर्जन को भारत में टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा जा चुका है. ग्राहक कार के इंटीरियर में आधुनिक तकनीक से लैस कुछ नए फीचर्स देख सकते हैं.
टोयोटा टायसरो
जापान की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा 3 अप्रैल को भारत में अपनी बहुप्रतीक्षित अर्बन क्रूजर टायसरो को लॉन्च करने जा रही है. बता दें कि टोयोटा अर्बन क्रूजर टायसरो का मुकाबला बाजार में मारुति सुजुकी की सबसे तेज बिकने वाली एसयूवी फ्रॉन्क्स से होगा.
यह भी पढ़िए-Maruti की छम्मक छल्लो Creta को मारेगी तमाचा, कम बजट में मिलेंगे स्मार्ट फीचर्स और दमदार इंजन
महिंद्रा XUV300 फेसलिफ्ट
महिंद्रा अपनी सबसे पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी XUV300 का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करने जा रही है. आपको बता दें कि कंपनी की यही इकलौती कॉम्पैक्ट एसयूवी है. आने वाली महिंद्रा XUV300 फेसलिफ्ट में ग्राहकों को ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिल सकता है. इसके अलावा कार के इंटीरियर में 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल क्लस्टर मिल सकता है.