तालाब की दीवार से आया रिसाव,हो सकता है बड़ा हादसा,किसान हुए परेशान, प्रशासन से की शिफारिश

0
images 22

तालाब की दीवार से आया रिसाव,हो सकता है बड़ा हादसा,किसान हुए परेशान, प्रशासन से की शिफारिश

मुलताई के ग्राम साईंखेड़ा में सालों पुराने तालाब में पानी अधिक हो जाने के कारण रिसाव होने लगा। तालाब के पिछली तरफ बनी दीवार में दरार आ गई है। जिसके कारण पानी रिसाव होने लग गया। ग्राम पंचायत ने इसकी मरम्मत समय पर नहीं कराई तो तालाब फुट भी सकता है।

IMG 20220822 042837

ग्रामीणों ने बताया कि साईंखेड़ा का यह तालाब ग्रामीणों के निस्तारी के लिए काम आता है एवं सालों से ग्रामीण इस पर निर्भर है। तालाब की दीवारें कमजोर हो गई है। लगातार बारिश होने के कारण तालाब लबालब भर गया है। जिसके कारण उसकी पिछली दीवार छतिग्रस्त हो गई है और उसमें से पानी का लगातार रिसाव हो रहा है।

यदि तालाब फूट गया तो लोगों के खेतों में पानी घुस जाएगा एवं फसल बर्बाद हो जाएगी।ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द इस तालाब की मरम्मत की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि तालाब के पास में गांव के लोगों को खेत स्थित है। खेतों में फिलहाल फसलें लहलहा रही है।तालाब फुटा तो पूरेखेतों में पानी भर जाएगा और फसलें पूरी तरह से तबाह हो जाएंगी। ऐसे में समय रहते तालाब की दीवार की मरम्मत कराना आवश्यक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *