Jio ने ग्राहकों के लिए लाया धन धना धन ऑफर ग्राहकों की होंगी अब मौज देखे डिटेल
Jio ने ग्राहकों के लिए लाया धन धना धन ऑफर ग्राहकों की होंगी अब मौज देखे डिटेल Reliance Jio ने अपने Jio AirFiber Plus ग्राहकों के लिए एक धमाकेदार ऑफर का ऐलान किया है! “Jio Dhan Dhana Dhan Offer” नाम का ये खास ऑफर Tata IPL 2024 की शुरुआत से पहले ही पेश किया गया है, जिसे JioCinema पर स्ट्रीम किया जाएगा। इस धांसू ऑफर के तहत आपको Jio की तरफ से 3 गुना ज्यादा इंटरनेट स्पीड और ढेर सारी बचत मिलने वाली है।
यह भी पढ़िए-कम बजट में मार्केट में आतंक मचाने जल्द दस्तक देंगा Poco का लाजवाब स्मार्टफोन मिलेंगे नटखट फीचर्स
चलिए अब जानते हैं इस धमाकेदार ऑफर की खासियतें
- तिगुनी इंटरनेट स्पीड: आप जो भी प्लान चुनें, उस प्लान में आपको 3 गुना ज्यादा इंटरनेट स्पीड मिलेगी।
- 60 दिन की वैलिडिटी: जहां पहले Jio AirFiber Plus के प्लान्स 30 दिन की वैलिडिटी के साथ आते थे, वहीं अब इस ऑफर के तहत आपको 60 दिन यानी 2 महीने की वैलिडिटी मिलेगी।
- बड़े पैमाने पर बचत: इस ऑफर के साथ आपको मोटी बचत भी हो रही है। अलग-अलग प्लान्स के हिसाब से आप ₹600 से लेकर ₹2000 तक की बचत कर सकते हैं।
Jio AirFiber Plus Dhan Dhana Dhan Offer की अवधि सीमित है, जो 16 मार्च से शुरू हो चुकी है। तो देर किस बात की, Jio Dhan Dhana Dhan Offer का फायदा उठाकर IPL 2024 का मजा JioCinema पर ट्रिपल इंटरनेट स्पीड के साथ लें!
ध्यान दें: Jio AirFiber Plus के प्लान्स की कीमत ₹599 से शुरू होकर ₹1500 तक जाती है।
प्लान्स के साथ मिलने वाले फायदे:
- ₹599 वाले 30Mbps प्लान में आपको 100Mbps की स्पीड मिलेगी (बराबर ₹899 वाले प्लान के)
- ₹1199 वाले 100Mbps प्लान में आपको 300Mbps की स्पीड मिलेगी (बराबर ₹1499 वाले प्लान के)
- ₹1499 वाले 300Mbps प्लान में आपको 500Mbps की स्पीड मिलेगी (बराबर ₹2499 वाले प्लान के)
यह भी पढ़िए-Iphone को करारा जवाब देंगा Samsung का कतई जहर स्मार्टफोन मिलेंगी HD फोटू क्वालिटी और तगड़ी बैटरी
इसके अलावा इन Jio AirFiber Plus प्लान्स के साथ आपको लगभग 16 OTT ऐप्स और सर्विसेज का सब्सक्रिप्शन भी मिल जाता है, जिनमें Amazon Prime, Disney+ Hotstar, JioCinema और Netflix जैसी बड़ी नाम शामिल हैं (यह सब्सक्रिप्शन आपके चुने हुए प्लान पर निर्भर करता है)। इन ऐप्स की मदद से आप 550 से भी ज्यादा TV चैनल देख सकते हैं।