घर का स्थानातरण – किसान ने बचाया अपने सपनो का महल,अनोखा जुगाड,दिल्ली – जम्मू कटरा एक्सप्रेसवे के बीच आने से हुआ,घर की लागत 1 करोड़ रुपए,अपनाई अनोखी स्कीम, वीडियो

0
images 21

घर का स्थानातरण – किसान ने बचाया अपने सपनो का महल,अनोखा जुगाड,दिल्ली जम्मू कटरा एक्सप्रेसवे के बीच आने से हुआ,घर की लागत 1 करोड़ रुपए

दरसल ये पूरा मामला पंजाब के संग्रुल का है,जहा किसान ने अपने सपने के महल को बचाने के लिए एक अनुखा जुगाड का इस्तेमाल किया ,जिसमे लगभग 40 – 50 लाख रुपए का खचा आने की संभावना बताई जा रही है ।

सुखविंदर सिंह पंजाब का घर बन रहे दिल्ली जम्मू कटरा एक्सप्रेसवे के बीच में आ रहा था,जिसके चलते 1 करोड़ की लागत से बना घर न टूटे इस लिए किसान ने लिफ्टिंग टेक्नोलॉजी का उपयोग कर कारीगरों द्वारा घर को लभग 2 महीने में 250फुट से ज्यादा घर को शिफ्ट कर दिया है और 250फुट शिफ्ट करना बाकी है,इस पूरे कार्य को पूरा करने में लगभग 40 – 50लाख रुपए का खर्चा लगने का अनुमान है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *