Honda City को ख़रीदे मात्र 4 लाख़ रूपये में मिलेंगा कंटाप माइलेज

Honda City को ख़रीदे मात्र 4 लाख़ रूपये में मिलेंगा कंटाप माइलेज भारतीय बाजार में होंडा सिटी ने एक खास पहचान बनाई है। यह सेडान कार बेहतरीन माइलेज देती है और देश में इसकी काफी फैन फॉलोइंग है. अगर आप भी एक सेडान कार खरीदने का विचार कर रहे हैं, तो होंडा सिटी के i DTEC V वेरिएंट को जरूर देखना चाहिए. यह कार आपको 26 किलोमीटर प्रति लीटर की शानदार माइलेज देती है. साथ ही, इसकी 1498 सीसी की इंजन बेहतरीन परफॉर्मेंस भी देती है. सबसे बड़ी बात यह है कि अब आप इस कार को मात्र 4 लाख रुपये के बजट में भी खरीद सकते हैं. तो चलिए जानते हैं इस कार के सभी फीचर्स और इतनी कम कीमत में इसे पाने का तरीका भी।
यह भी पढ़िए-तगड़ी कमाई के लिए करे इस मुर्गे का पालन कम समय में हो जाओंगे मालामाल
होंडा सिटी i DTEC V के फीचर्स
फीचर्स की अगर बात करें तो होंडा सिटी i DTEC V में सबसे पहले आपको देखने को मिलता है दमदार 1498 सीसी का 4-स्ट्रोक वाला डीजल इंजन, जो 200 एनएम का टॉर्क और 98.6 bhp की पावर जनरेट करता है. यह 5 सीटर गाड़ी है जो मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है.
होंडा सिटी i DTEC V का माइलेज
माइलेज की बात करें तो यह कार ARAI द्वारा प्रमाणित 26 किलोमीटर प्रति लीटर और शहर में 23 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज आसानी से दे देती है. साथ ही इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी के अनुसार आप एक बार में इसमें अधिकतम 40 लीटर डीजल भरवा सकते हैं. एक सेडान कार के हिसाब से इसका ग्राउंड क्लियरेंस भी काफी अच्छा है, जो 165 mm है।
सिर्फ 4 लाख रुपये में लाएं घर होंडा सिटी i DTEC V
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने होंडा सिटी के i DTEC V वेरिएंट को बंद कर दिया है. लेकिन अगर इस गाड़ी की आखिरी एक्स-शोरूम कीमत की बात करें तो वो दिल्ली में 11.11 लाख रुपये थी. लेकिन अब आपको यही कार CarDekho वेबसाइट पर मात्र ₹ 4 लाख में मिल जाएगी.
यह भी पढ़िए-Creta के टापरे बिकवा देंगी Maruti की ये प्रीमियम कार, 35km माइलेज के साथ फीचर्स भी धुआँधार
आपको बता दे की दरअसल, यह एक सेकेंड हैंड गाड़ी है जिसे सेकेंड हैंड वाहनों की लिस्ट में शामिल किया गया है. जाहिर सी बात है, इसे बेचने वाले पहले मालिक ने ही इसे वेबसाइट पर लिस्ट किया है और अब तक इसे 35,428 किलोमीटर चला चुके हैं. उन्होंने गाड़ी में परफॉर्मेंस या माइलेज से जुड़ी कोई समस्या नहीं बताई है और CarDekho टीम ने भी इसकी पुष्टि की है. अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो CarDekho वेबसाइट पर जाकर पहले मालिक से संपर्क कर सकते हैं।