चीकू की खेती से किसानो को होगा तगड़ा मुनाफा, कम समय में हो जायेंगे मालामाल, देखे पूरी जानकारी

0
चीकू की खेती से किसानो को होगा तगड़ा मुनाफा, कम समय में हो जायेंगे मालामाल, देखे पूरी जानकारी

चीकू की खेती से किसानो को होगा तगड़ा मुनाफा, कम समय में हो जायेंगे मालामाल, देखे पूरी जानकारी। आज आपको एक ऐसे फल की खेती के बारे में बताने जा रहे है जो पुरे साल डिमांड में रहता है। आप अगर चीकू की खेती करेंगे तो आपको किसी भी तरह का चिंता नहीं होगा और आप बहुत ही जल्दी अमीर बन जाएंगे. चीकू बहुत ही महंगा पर है और हर जगह उसकी मांग देखने को मिलती है. तो आज हम आपको इसकी खेती से जुडी कुछ बाते बताएंगे।

यह भी पढ़े :- Maruti ने खेला तगड़ा दाव! Alto 800 को बंद कर मार्केट में लांच हुई दमदार कार, 34km माइलेज के साथ शक्तिशाली इंजन

चीकू में मौजूद होते है कई सारे पोषक तत्व

चीकू के फल में प्रोटीन, वसा, फाइबर, खनिज लवण, कैल्शियम और आयरन का एक अच्छा स्रोत माना जाता है और इसका प्रयोग खाने के साथ-साथ जैम व जैली आदि बनाने में प्रयोग किया जाता हैं। जिससे इसका दाम बहुत अधिक हो जाता था और उस समय लोग इस फल के फायदों के बारे में जानते भी नहीं थे। तो कोई इसे नही खरीदता था। परंतु आज हर बीमारी में डॉक्टर भी इस चीकू के फल को खाने की सलाह देते है। लोगो को आज इस फल के फायदे समझ आ गए है। जिसके कारण इसकी डिमांड में बढ़ोतरी हुई है।

यह भी पढ़े :- iPhone की बत्ती गुल कर देंगा OnePlus का शानदार स्मार्टफोन, अमेजिंग कैमरा के साथ दमदार बैटरी, देखे कीमत

चीकू की खेती करने का आसान तरीका

आपकी जानकारी के लिए बतादे चीकू की खेती करना उतना मुश्किल भी नहीं है जितना इसके बारे में सुना जाता है। आप भी चीकू की खेती करने के विषय में सोच रहे है। तो हम आपको बता दे की री पट्टी, झूमकिया, काली पट्टी, पीली पट्टी,ढोला दीवानी, बारामासी और क्रिकेट वाल आदि किस्में अधिक उगाई जाती है। चीकू की खेती के लिए, अच्छी तरह से तैयार ज़मीन की आवश्यकता होती है। मिट्टी को भुरभुरा करने के लिए 2-3 बार जोताई करके ज़मीन को समतल करें। इन किस्मो में कम समय अधिक पैदावार देखने को मिलती है।

चीकू की खेती से होगी तगड़ी कमाई

आपको बता दे इसके एक पेड़ से सालाना हर साल 130 किलोग्राम फल मिल जाते हैं। मार्केट में क्वालिटी के हिसाब से चीकू को 30 से 40 रुपये किलो के भाव पर बेचा जाता है. जानकारी के मुताबिक तीन हेक्टेयर भूमि में लग रहे 300 पौधो में प्रति वर्ष चीकू के फल का उत्पादन 20 टन के आस पास होता है। इस खेती से किसान को सालाना कमाई 8 लाख रुपये तक हो जाती है जिसकी मदद से किसानो को इससे सालना लाखो का फायदा देखने को मिल सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बहुचर्चित खबरें