मर्सिडीज-बेंज ने की इलेक्ट्रिक कार लॉन्च: होगी सिंगल चार्ज पर 586 किमी की अधिकतम रेंज,स्पीड से उड़े सबके होश
मर्सिडीज-बेंज ने की इलेक्ट्रिक कार लॉन्च – मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने बुधवार को एएमजी ईक्यूएस 53 परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) लॉन्च किया। इसकी एक्स शोरूम कीमत 2.45 करोड़ रुपये है। इस कीमत के साथ यह भारत की सबसे महंगी और चौड़ी ईवी बन गई है। इसे सिंगल चार्ज पर 529 – 586 किमी की रेंज मिलेगी।
कार की टॉप स्पीड 250 किमी प्रति घंटा है और यह 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार महज 3.4 सेकेंड में पकड़ सकती है।
इसे पिछले साल ग्लोबल मार्केट में पेश किया गया था। EQC के बाद यह अब भारत में Mercedes की दूसरी ऑल-इलेक्ट्रिक पेशकश है, जबकि EQS 580 को इस साल के अंत में CKD (पूरी तरह से नॉक डाउन) रूट के जरिए भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। EQS फ्लैगशिप S-क्लास सेडान आधारित कार है।
- Creta की गर्मी निकाल देंगी Maruti की धाकड़ SUV, पॉवरफुल इंजन के साथ मिलेंगे झमाझम फीचर्स देखे कीमत
- iPhone की गर्मी निकाल देगा Infinix का धांसू स्मार्टफोन, 108MP फोटू क्वालिटी के साथ मिलेंगी तगड़ी बैटरी, देखे कीमत
- Creta को मिटटी में मिला देंगी Maruti की मॉडर्न लुक कार, 40kmpl के माइलेज के साथ ब्रांडेड फीचर्स देखे कीमत
- Honda का काम तमाम कर देंगी Hero की रापचिक बाइक, 70kmpl माइलेज के साथ मिलेंगे एडवांस फीचर्स
- Activa की बोलती बंद कर देंगा Suzuki access 125 का किलर लुक ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स के साथ देखे कीमत
देखो और डिजाइन
फ्रंट बोनट पंखों को ओवरलैप करता है, एएमजी-विशिष्ट ब्लैक पैनल ग्रिल पर वर्टिकल स्ट्रट्स, ग्लॉस ट्रिम के साथ हाई ग्लॉस ब्लैक में फ्रंट स्प्लिटर। साथ ही डिजिटल एलईडी हेड लाइट, लो रोलिंग रेजिस्टेंस के साथ 21 इंच के अलॉय व्हील्स पाएं।
इसके दरवाजे फ्लश फीचर के साथ आते हैं। जो हैंडल को छूने पर बाहर आ जाते हैं। 3डी हेलिक्स डिजाइन में एलईडी लैंप के साथ फ्लश टेल गेट, टेलगेट पर स्टार बैज जैसे फीचर्स इसकी खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं।
केबिन और विशेषताएं
मर्सिडीज एएमजी ईक्यूएस 53 के केबिन का सबसे बड़ा आकर्षण गोरिल्ला ग्लास के साथ 56 इंच का एमबीक्यूएक्स है। यह 3डी मैप्स, इन-कार गेमिंग फंक्शनलिटी, कैमरों से फीड्स और बहुत कुछ प्रदान करता है। ये सभी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए काम करते हैं।
मर्सिडीज एएमजी ईक्यूएस 53 प्रतियोगिता
Mercedes AMG EQS 53 इस समय भारतीय बाजार में किसी भी अन्य EV की तुलना में अधिक महंगी है। इसका मुकाबला पोर्शे टायकन टर्बो एस और ऑडी आरएस ई-ट्रॉन जैसी लग्जरी इलेक्ट्रिक कारों से है।