युवाओ को आकर्षित कर रही TVS की धाकड़ बाइक, 67kmpl माइलेज के साथ दनादन फीचर्स, कीमत भी होगी कम
युवाओ को आकर्षित कर रही TVS की धाकड़ बाइक, 67kmpl माइलेज के साथ दनादन फीचर्स, कीमत भी होगी कम आमतौर पर देखा जाये तो भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक bike लांच हो रही है। जो अपना माहौल TVS raider ने बनाया जो किसी बाइक ने बनाया होगा। 125cc सेगमेंट में टॉप की बाइक में अपना नाम दर्ज भी करा चुकी है TVS Raider धांसू माइलेज और स्पोर्टी लुक से लोगो के दिलो पर राज कर रही है। आइये जानते है इसके फीचर्स और माइलेज के बारे में।
यह भी पढ़े :- KTM का धिंगाना मचा देगा Yamaha की किलर बाइक, फर्राटेदार इंजन और झन्नाटेदार फीचर्स के साथ देखे कीमत
TVS Raider 125 बाइक किलर लुक
TVS Raider 125 बाइक के डिज़ाइन की बात करे तो इसमें नए हेडलैंप्स Raider को अलग ही पहचान देते हैं और देखने पर कहीं से भी यह 125 cc वाली मोटरसाइकिल नजर नहीं आती। ग्राहकों को नई फुल-LED यूनिट काफी पसंद आने वाली है। इसके साथ इसका फ्यूल टैंक दिखने मे मस्कुलर दिखाई देता है
यह भी पढ़े :- 5G दुनिया में Vivo जल्द फेकेंगा अपना तुरुप का इक्का, 200MP कैमरा क्वालिटी के साथ तगड़ी बैटरी, देखे कीमत
TVS Raider 125 बाइक दनादन फीचर्स
फीचर्स के बारे में बात करे तो TVS Raider 125 बाइक में आपको फ्यूल की बचत के लिए एक टेक्नॉलाजी देखने को मिल जाता है। TVS Raider 125 बाइक में कॉल और SMS अलर्ट, नेविगेशन, डिजी लॉकर और एप आधारित काफी सारे फीचर्स देखने को मिलेंगे। इस फ्यूल टैंक के पास एक चार्जिंग प्वाइंट दिया गया है, जिससे राइडर अपने मोबाइल फोन चार्ज जैसे दनादन फीचर्स दिए जाते है।
TVS Raider 125 बाइक दमदार इंजन & माइलेज
इंजन के बारे में बताये तो TVS Raider 125 बाइक में आपको 124.8 CC का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 11.38 ps की अधिकतम पावर और 11.2 nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा हुआ देखने को मिल जाता है। TVS Raider के बारे में कंपनी का दावा है कि ये प्रति लीटर 67 किमी का माइलेज देने में सक्षम है।
TVS Raider 125 बाइक कीमत
TVS Raider 125 बाइक की कीमत 77,500 रुपये से शुरू होती है और 86,437 रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है । टीवीएस रेडर 2 वेरिएंट में आता है। टीवीएस रेडर के टॉप वेरिएंट की कीमत 86,469 रुपये देखने को मिल जाती है।