Bajaj Pulsar को धोबी पछाड़ देंगी Yamaha की कंटाप बाइक, झन्नाट माइलेज के साथ फीचर्स भी कड़क

0
Bajaj Pulsar को धोबी पछाड़ देंगी Yamaha की कंटाप बाइक, झन्नाट माइलेज के साथ फीचर्स भी कड़क

Bajaj Pulsar को धोबी पछाड़ देंगी Yamaha की कंटाप बाइक, झन्नाट माइलेज के साथ फीचर्स भी कड़क। देश के दोपहिया वाहन बाजार में इन दिनों युवाओ के बीच स्पोर्टी और स्टाइलिश लुक वाली बाइक्स को काफी पसंद किया जा रहा है, क्योकि यह बाइक मॉर्डन ज़माने के लुक और फीचर्स से लेश होती है। यामाहा कंपनी की Yamaha FZ-FI V3 बाइक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है, जो की अपने नए फीचर्स और अपडेटेड लुक से सबको दीवाना बना रही है। आइये जानते है इसके फीचर्स और कीमत के बारे में।

यह भी पढ़े :- TVS Apache को मिट्टी में मिला देगी Honda की ये स्टाइलिश बाइक, प्रीमियम फीचर्स के साथ माइलेज भी है जबराट

Yamaha FZ-FI V3 बाइक कड़क फीचर्स

इस बाइक के फीचर्स के बारे में आपको बताया जाये तो Yamaha FZ-FI V3 बाइक में आपको नेगेटिव इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ स्विच, E20 फ्यूल कम्पेटिबल, एलईडी हेडलाइट, अंडर काव्ल, ईको इंडिकेटर, डिजिटल क्लॉक, लाइट वेट बॉडी, सुविधाजनक Two-लेवल सीट जैसे कई सारे कड़क फीचर्स देखने को मिल जाते है।

यह भी पढ़े :- Creta को मिटटी में मिला देंगी Nissan की सस्ती सुन्दर SUV, दमदार इंजन के साथ झक्कास फीचर्स, देखे कीमत

Yamaha FZ-FI V3 बाइक शक्तिशाली इंजन & माइलेज

इंजन के बारे में आपको बताया जाये तो Yamaha FZ-FI V3 बाइक में आपको सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड 149cc के SOHC, 2-valve इंजन के साथ पेश किया है, जो की फ्यूल इंजेक्ट तकनीक से संचालित होता है, जो की 7,250 आरपीएम पर 12.2 बीएचपी की अधिकतम पावर और 5,500 आरपीएम पर 13.3 NM का अधिकतम टॉर्क उत्पन्न में सक्षम है। साथ ही कम्पनी ने इस धाकड़ इंजन को 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ जोड़ा गया है। वही अगर हम इसके माइलेज की बात करे तो आपको यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में 48 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है।

Yamaha FZ-FI V3 बाइक की कीमत

इस बाइक के कीमत के बारे में आपको बताया जाये तो Yamaha FZ-FI V3 बाइक की शुरुवाती एक्स-शोरूम कीमत आपको 1.16 लाख रुपये देखने को मिल जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बहुचर्चित खबरें