OnePlus का खेल खत्म कर देगा Vivo का धांसू स्मार्टफोन, झक्कास कैमरे के साथ मिलेंगी 6000mAh दमदार बैटरी, देखे कीमत
वीवो ने चीन में अपना नया स्मार्टफोन Y200 लॉन्च कर दिया है. कंपनी इससे पहले 20 मई को वीवो Y200t और वीवो Y200 जीटी स्मार्टफोन को लॉन्च कर चुकी है. लेकिन आज लॉन्च हुआ ये Y200 इससे काफी अलग है. इस नए स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली कर्व्ड डिस्प्ले, 6,000mAh की बड़ी बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट जैसे कई फीचर्स मिलते हैं. आइए, आगे बढ़ने से पहले ये जान लेते हैं कि वीवो Y200 की स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत क्या है.
यह भी पढ़े :- KTM की हेकड़ी निकाल देंगी Bajaj की कंटाप लुक वाली बाइक, ज्यादा के माइलेज के साथ मिलेंगे लबालब फीचर्स, जाने कीमत
Table of Contents
Vivo Y200 Smartphone कैमरा
वीवो Y200 में आपको 6.78 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जो फुल एचडी रिज़ॉल्यूशन (2400 x 1080 पिक्सल) और 120Hz रिफ्रेश रेट वाली है. सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. वहीं पीछे की तरफ इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद है.
यह भी पढ़े :- मार्केट में तूफ़ान मचा रही TVS की स्पोर्टी लुक बाइक, कम कीमत में मिलेंगे दनादन फीचर्स और दमदार इंजन
Vivo Y200 Smartphone की बैटरी
हार्डवेयर की बात करें तो वीवो Y200 स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 6वीं जेनरेशन 1 चिपसेट से लैस है, जिसे 8GB या 12GB रैम और 128GB, 256GB या 512GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है. ये फोन एंड्रॉयड 14 ओएस पर आधारित ओरिजिन ओएस 4 पर चलता है. इस फोन में जान फूंकने के लिए 6,000mAh की दमदार बैटरी दी गई है, जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.1 और एक यूएसबी-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मिलते हैं. फोन का डाइमेंशन 164.36 x 74.75 x 7.75-7.61 mm है और वजन 187-190 ग्राम है.
Vivo Y200 Smartphone की कीमत
वीवो ने Y200 फोन को चीन में चार स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया है. इनमें 8GB+128GB, 8GB+256GB, 12GB+256GB और 12GB+512GB कॉन्फिगरेशन शामिल हैं. इनकी कीमत क्रमश: 1,599 युआन (लगभग 18,771 रुपये), 1,799 युआन (लगभग 21,121 रुपये), 1,999 युआन (लगभग 23,470 रुपये) और 2,299 युआन (लगभग 26,819 रुपये) है. इसके तीन कलर ऑप्शन हैं: ब्लैक, व्हाइट और ऑरेंज.