Betul News – महाकाल चौक से कल निकलेगी विशाल कावड़ यात्रा ,होगा श्रद्धालु का विशाल समूह ,26 जुलाई

0
kawad insta 072517040149

महाकाल चौक से कल निकलेगी विशाल कावड़ यात्रा ,होगा श्रद्धालु का विशाल समूह ,26 जुलाई

बैतूल। शिव शंभू भोले उत्सव समिति, थाना चौक बैतूल के तत्वाधान में कोठी बाजार महाकाल चौक स्थित शिव मंदिर से 26 जुलाई दिन मंगलवार को विशाल कावड़ यात्रा निकाली जाएगी। समिति के संरक्षक अक्षय तातेड़ ने बताया कि इस बार की कावड़ यात्रा अपने आप में एक भव्य यात्रा रहेगी। इसमें कम से कम 200 कावड़िए शामिल होंगे।

भगवा कपड़े पहने भक्तों के कंधे पर कावड़ होगी। बोलबम के नारे के साथ कावड़िए शिव धाम पहुंचेंगे। श्री तातेड़ ने बताया कि शिव शंभू भोले उत्सव समिति विगत 2 वर्षों से कावड़ यात्रा का आयोजन कर रही है। इस यात्रा में शिवभक्त बड़े ही हर्षोल्लास से शामिल होकर शिवालय में जाकर भगवान शिव को जल चढ़ाकर पूजा-अर्चना करते हैं।

इस वर्ष यह यात्रा को पूरी भव्यता दी जाएगी ताकि शहर में भी कावड़ यात्रा की धार्मिक पहल शुरू हो सके। इसी के साथ सुरक्षा की दृष्टि से एक चिकित्सक भी पूरे समय यात्रा में शामिल रहेंगे ताकि यात्रा के दौरान किसी भी यात्री को परेशानी होने पर तत्काल उसे स्वास्थ्य सुविधा मुहैया हो सके। उन्होंने बताया कि यात्रा के बाद कावड़ियों के भोजन की व्यवस्था भी समिति द्वारा की जाएगी।

इस मार्ग से होगा प्रस्थान

कावड़ यात्रा 26 जुलाई को प्रातः 8 बजे प्रारंभ होगी। यात्रा थाना महाकाल चौक से लल्ली चौक, गणेश चौक, कालेज चौक, हमलापुर चौक होते हुए जटाशंकर मंदिर पहुंचेगी। वहां अभिषेक पूजन के साथ यात्रा का समापन होगा। समिति ने शिव भक्तों से आग्रह किया है कि जो भी शिव भक्त यात्रा में शामिल होने के इच्छुक हैं वह समिति के पदाधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बहुचर्चित खबरें