TVS की इस स्पोर्टी लुक्स वाली धाकड़ बाइक ने Pulsar-Apache को चटाई धूल एडवांस फीचर्स और किफायती कीमत और तगड़े माइलेज देख पल्सर अपाचे की बड़ी टेंशन

By talksdewas@gmail.com

Published on:

Follow Us

TVS की इस स्पोर्टी लुक्स वाली धाकड़ बाइक ने Pulsar-Apache को चटाई धूल एडवांस फीचर्स और किफायती कीमत और तगड़े माइलेज देख पल्सर अपाचे की बड़ी टेंशन टीवीएस मोटर कंपनी ने भारत में अपडेटेड टीवीएस राइडर 125 लॉन्च कर दिया है। टीवीएस raider में नए फीचर्स को शामिल किया गया है। भारतीय बाजार में टीवीएस Raider 125 की एक्स-शोरूम कीमत 99,990 रुपये रखी गई है। TVS की इस शानदार बाइक में SmartXonnect टेक्नोलॉजी दी गई है।

TVS Raider मीडिल क्लास फैमेली के लोगो के लिए ये सस्ती स्पोर्ट्स बाइक , लुक्स और फीचर्स देख दीवाने हो जाओगे अगर आप एक कम कीमत में स्पोर्ट्स बाइक खरीदना चाहते हैं तो यहां आपको ऐसी बाइक के बारे में बता रहे हैं, जो आजकल काफी पॉपुलर है. ये  बाइक TVS Raider है. इसे 2021 में ही लॉन्च किया गया था. बाइक को स्टूडेंट्स से लेकर जॉब करने वाले युवा काफी पसंद कर रहे हैं TVS मोटर ने हाल ही में रेडर की बिक्री में काफी बढ़ोतरी दर्ज की है. नवंबर 2022 में बिक्री 168.89 प्रतिशत बढ़कर 26,997 यूनिट हो गई, जो नवंबर 2021 में बेची गई 10,040 यूनिट थीटीवीएस मोटर ने अक्टूबर 2022 में रेडर 125cc के लिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और 5 इंच टीएफटी के साथ एक नया वर्जन लॉन्च किया था. यह बाइक कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स के साथ आती है

TVS Raider लुक्स और फीचर्स देख दीवाने हो जाओगे

 इस बाइक में एलईडी डीआरएल के साथ एक एलईडी हेडलाइट, एक एलईडी टेललाइट, पांच इंच का डिजिटल डिस्प्ले, आइडल स्टॉप-स्टार्ट सिस्टम, दो राइडिंग मोड और एक फर्स्ट-इन-सेगमेंट अंडर सीट स्टोरेज जैसे फीचर्स मिलते हैं. (TVS Motors)

यह भी पढ़े : – Crime News : फिर एक दिल दहला देने वाली घटना आयी सामने जमीन में गड़ा मिला लड़की का शव कुत्ते की ये हरकत से हुआ मामले का खुलाशा

इस बाइक में एलईडी डीआरएल के साथ एक एलईडी हेडलाइट, एक एलईडी टेललाइट, पांच इंच का डिजिटल डिस्प्ले, आइडल स्टॉप-स्टार्ट सिस्टम, दो राइडिंग मोड और एक फर्स्ट-इन-सेगमेंट अंडर सीट स्टोरेज जैसे फीचर्स मिलते हैंकनेक्टेड वेरियंट में कलर टीएफटी डिस्प्ले, ब्लूटूथ सिस्टम और वॉयस असिस्ट जैसे फंक्शन भी मिलते हैं. ये फंक्शन टीवीएस स्मार्टएक्सकनेक्ट सिस्टम के साथ काम करते है. कनेक्टेड वेरिएंट में नेविगेशन, वॉयस असिस्ट, इनकमिंग कॉल और मैसेज नोटिफिकेशन जैसे अतिरिक्त फंक्शन मिलते हैं

TVS Raider 125 बाइक के स्पेसिफिकेशन

TVS Raider 125 बाइक के स्पेसिफिकेशन की बात करे तो Raider में इंजन 124.8cc सिंगल-सिलेंडर इंजन देखने को मिल सकता है। यह इंजन 7,500 rpm पर 11.2 bhp और 6,000 rpm पर 11.2 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट के साथ आता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स ऑप्शन देखने को मिल जाता है। रेडर आधुनिक तकनीक के साथ फीचर से भरपूर है। TVS Raider में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल अलर्ट, मैसेज नोटिफिकेशन और म्यूजिक कंट्रोल जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है।

image 349

TVS Raider 125 बाइक में 5 इंच का टीएफटी कंसोल देखने को मिल जाता है। TFT स्क्रीन पाने वाली भारत की पहली कम्यूटर मोटरसाइकिल बन गई है। जो आमतौर पर महंगी मोटरसाइकिल्स में देखा जाता है। स्पोर्टी कम्यूटर बाइक में चार अलग-अलग कलर ऑप्शन स्ट्राइकिंग रेड, ब्लेज़िंग ब्लू, विकेड ब्लैक और फायरी येलो का ऑप्शन मिल जाता है। इसके अलावा टॉप मॉडल में वॉयस असिस्ट फीचर्स भी मिलता है।

यह भी पढ़े : – Nora Fatehi को टाइट ड्रेस में कैमरे के सामने बोल्डनेस दिखाना पड़ा महंगा , भरी महफ़िल में हुई oops मोमेंट का शिकार शर्म से हुई पानी पानी

TVS की इस स्पोर्टी लुक्स वाली धाकड़ बाइक ने Pulsar-Apache को चटाई धूल एडवांस फीचर्स और किफायती कीमत और तगड़े माइलेज देख पल्सर अपाचे की बड़ी टेंशन

TVS Raider को कंपनी ने पिछले साल ही लॉन्च किया है। अब बाइक ने पल्सर और अपाचे की ‘नाक में दम’ कर दिया है। TVS Raider 125 बाइक के वेरिएंट और कीमत की बात करे तो रेडर 125 तीन वेरिएंट में उपलब्ध है, इसके ड्रम ब्रेक मॉडल की कीमत 85,973 रुपये, फ्रंट डिस्क ब्रेक मॉडल की कीमत 93,489 रुपये और SmartXonnect मॉडल की कीमत 99,990 रुपये है। सभी कीमत एक्स-शोरूम दिल्ली है।

TVS की नई बाइक ने भरमार एडवांस फीचर्स और किफायती कीमत मे तगड़े माइलेज के साथ छुड़ाए Pulsar-Apache के पसीने। अगर पिछले महीने के बिक्री के आंकड़े देखें तो रेडर की बिक्री बहुत ज्यादा कम नहीं है। बल्कि रेडर ने अपाचे और पल्सर को टक्कर देने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। ग्राहकों ने 27,233 रेडर बाइक खरीदी हैं। वहीं अपाचे को 28,811 लोगों ने खरीदा है। साथ ही पल्सर को थोड़े ज्यादा 34,307 लोगों ने खरीदा है।

Leave a Comment