XUV700 की लंका लगा देंगी Toyota की लक्ज़री SUV, दमदार इंजन के साथ फीचर्स भी प्रीमियम, देखे कीमत

0
XUV700 की लंका लगा देंगी Toyota की लक्ज़री SUV, दमदार इंजन के साथ फीचर्स भी प्रीमियम, देखे कीमत

XUV700 की लंका लगा देंगी Toyota की लक्ज़री SUV, दमदार इंजन के साथ फीचर्स भी प्रीमियम, देखे कीमत। जापानी कार निर्माता कंपनी भारतीय बाजार के लिए अपनी नई कूप SUV को लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी एक बड़ी थ्री रो Toyota Corolla Cross SUV को लाने वाली है। इस कार का मुकाबला महिंद्रा XUV 700 और हुंडई अल्काजार से देखने को मिल सकता है। आइये जानते है Toyota Corolla Cross के स्पेसिफिकेशन के बारे में

यह भी पढ़े :- TVS Apache को धोबी पछाड़ देगा Yamaha MT-15 का कंटाप लुक, दनदनाते फीचर्स के साथ मिलेंगे स्मार्ट लुक्स

Toyota Corolla Cross SUV लक्ज़री लुक

लुक के बारे में आपको बताया जाये तो Toyota Corolla Cross SUV में आपको ब्लैक मेश पैटर्न और ब्लैक सराउंड के साथ एक बड़ी ग्रिल, DRL के साथ स्वेप्ट-बैक फुल LED हेडलैंप, कार के फ्रंट में फॉक्स स्किड प्लेट, बड़े व्हील आर्च, 18-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील्स और रियर हैन्चेस, रियर में स्प्लिट, रैप-अराउंड टेल लाइट्स, रिफ्लेक्टर्स के साथ एक ब्लैक बंपर और स्किड प्लेट इसे आकर्षक लुक देखने को मिल सकता है। जो इसको और भी लाजवाब बनाएगा।

यह भी पढ़े :- Mahindra की धाकड़ SUV ने बढ़ाया मार्केट में क्रेज, शानदार इंटीरियर और चार्मिंग फीचर्स से आ रही ग्राहकों को पसंद

Toyota Corolla Cross SUV प्रीमियम फीचर्स

New Toyota Corolla Cross SUV में आपको फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, Apple Carplay , इंस्ट्रूमेंट पैनल के लिए 7-इंच टीएफटी डिस्प्ले, पैनोरामिक व्यू मॉनिटर, किक सेंसर के साथ पावर्ड टेलगेट, ऑटोमैटिक मूनरूफ, पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे। Toyota एसयूवी के सेफ्टी फीचर्स में आपको 7 एयरबैग, प्री-कॉलिजन सेफ्टी सिस्टम, स्टीयरिंग असिस्ट के साथ लेन डिपार्चर अलर्ट, लेन ट्रेसिंग असिस्ट के साथ डायनामिक राडार क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक हेडलैम्प, ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटर जैसे प्रीमियम फीचर्स देखने को मिल सकते है।

Toyota Corolla Cross SUV पॉवरफुल इंजन

इंजन परफॉरमेंस के बारे में आपको बताय जाये तो Toyota Corolla Cross SUV में 1.8-लीटर एक हाइब्रिड पावरट्रेन इंजन भी देखने को मिल सकता है। यह इंजन 96.5 बीएचपी का पावर और 163 nm का टॉर्क जेनररेट करने में सक्षम होगी। टोयोटा SUV के हाइब्रिड मॉडल में रेग्युलर सीवीटी गियरबॉक्स से जुड़ा हुआ मिल सकता है। इसके साथ ही Toyota SUV में 1.8-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेंगा। यह इंजन 138 बीएचपी का पावर और 177 nm का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है। Toyota Corolla Cross में इस इंजन के साथ सुपर CVT-i ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जा सकता है।

Toyota Corolla Cross SUV संभावित कीमत

इस एसयूवी के कीमत के बारे में आपको बताया जाये तो Toyota Corolla Cross एसयूवी की शुरुआती कीमत 14 लाख रुपए के आसपास हो सकती है। Toyota Corolla Cross कार का सीधा मुकाबला XUV 700 से होंगा । जिसमें आपको डीजल और पेट्रोल दोनों इंजन का विकल्प मिलता है। इसमें ढेर सारी खूबियों के साथ ADAS सुरक्षा सिस्टम भी मिलेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बहुचर्चित खबरें