Thar को नानी याद दिला देगी New Force Gurkha, शक्तिशाली इंजन और धाकड़ फीचर्स से बनेगी लोगो की दिलरूबा

0
Thar को नानी याद दिला देगी New Force Gurkha, शक्तिशाली इंजन और धाकड़ फीचर्स से बनेगी लोगो की दिलरूबा

Thar को नानी याद दिला देगी New Force Gurkha, शक्तिशाली इंजन और धाकड़ फीचर्स से बनेगी लोगो की दिलरूबा इन दिनों ऑटोसेक्टर में बहुत सी नई शानदार गाड़िया आ रही है। सभी कंपनी एक दूसरे को टक्कर देने में लगे हुए है। Force भी जल्द ही मार्केट में अपनी नई कार Force Gurkha को नए अवतार में पेश करने वाली है। इस कार को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इस कार का लुक बहुत ही शानदार होने वाला है। तो चलिए जानते है इस कार के बारे मे

यह भी पढ़े – सन1986 में मोबाइल फ़ोन की कीमत में मिलती थी Royal Enfield 350 बाइक, कीमत देख उड़ रहे सबके होश

Force Gurkha 5 door का पॉवरफुल इंजन

Force Gurkha 5 door को मार्केट में नए दमदार इंजन के साथ पेश किया जा सकता है। इस कार में आपको 2.6 लीटर का डीजल इंजन देखा जा सकता है। यह इंजन 90bhp की पॉवर और 250Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स देखने मिल सकता है।

Force Gurkha 5 door के ब्रांडेड फीचर्स

Force Gurkha 5 door में आपको कई लक्ज़री फीचर्स आपको देखने मिलने वाले है। इस कार में आपको 7 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, चार्जिंग पॉइंट, LED लाइट, AC, सीट बेल्ट, AIR बेग और शानदार साउंड सिस्टम जैसे बहुत से नए शानदार फीचर्स देखने मिल सकते है।

यह भी पढ़े- 5G की दुनिया में उधम मचा देगा Vivo तगड़ा स्मार्टफोन, 200MP कैमरा और 8000Mah बैटरी देख हसीनायें होगी दिवानी

Force Gurkha 5 door की कीमत

Force Gurkha 5 door की कीमत की अगर बात करे तो इस कार की कीमत 16 लाख के आस पास से शुरू हो सकती है। इस कार में आपको बहुत से नए शानदार कलर देखने मिलेंगे। वही इस कार का मुकाबला आपको Mahindra Thar और Maruti Jimny से देखने मिल सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बहुचर्चित खबरें