सांप ने भी Ind Vs SA T20 Match 2022 में दिखाया अपना रंग, दर्शक हुए हक्केबक्के ! खिलाड़ियों को भी दिखाया बाहर का रास्ता ?
सांप ने भी Ind Vs SA T20 Match 2022 में दिखाया अपना रंग, दर्शक हुए हक्केबक्के ! खिलाड़ियों को भी दिखाया बाहर का रास्ता
सांप ने भी Ind Vs SA T20 Match 2022 में दिखाया अपना रंग टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच गुवाहाटी में खेले जा रहे दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच हुई आज भारत की 16 रन से हुई रोमांचक जीत ,जिसमे जीत के हीरो बने सूर्य कुमार यादव ने 22 गेंद में बनाए 61 रन ।
Match में दिखाया सांप ने अपना रूप,
उसी बीच Match में आया बड़ा उलटफेर Match के दौरान अचानक एक बड़ा सा सांप गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में घुस गया. इस सांप के मैदान में उतरते ही भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों में खलबली मच गई.
यह भी पढ़िए – Kawasaki W175 : भारत में लॉन्च हुयी Kawasaki की सबसे सस्ती बाइक, शानदार फीचर्स के साथ सब बाइक को दी टक्कर
Ind Vs SA Live Match बना Live Snake Show
LIVE चल रहे इस शानदार match को सांप ने बनाया Live Snake Show ,दर्शक ने भी देख इस विचित्र मई दृश्य , लाइव चल रहे इस मैच हो रहे मैच के दौरान मैदान में घुसा सांप दरअसल, भारत की पारी के दौरान आठवें ओवर की शुरुआत में एक सांप मैदान में आ गया, जिसकी वजह से खेल को 10 मिनट के लिए रोकना पड़ा. उस वक्त टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल क्रीज पर बल्लेबाजी कर रहे थे. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Ind Vs SA Match 2022 में आई रुकावट
खेल को 10 मिनट के लिए रोकना पड़ा इसके बाद गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम के ग्राउंड कर्मी हरकत में आए और उन्होंने सांप को मैदान से बाहर निकालने का काम शुरू कर दिया. इस दौरान मैच को करीब 10 मिनट तक रोकना पड़ा। तब केएल राहुल ने 15 गेंदों में 33 और रोहित शर्मा ने 27 गेंदों में 31 रन बनाए थे ।