Shardul Thakur ने दिखाया अपना एक अलग अंदाज, मुंबई के लिए जड़ा शानदार शतक

Shardul Thakur Ranji Trophy 2024
Shardul Thakur Ranji Trophy 2024:शार्दुल ठाकुर काफी समय से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं। लेकिन घरेलू मैचों में वह शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। रणजी ट्रॉफी 2023-24 के दूसरे सेमीफाइनल में शार्दुल ने शतक लगाया। उन्होंने तेरह चौकों और चार छक्कों की मदद से 109 रन बनाए। शार्दुल की इस पारी के दम पर मुंबई ने पहली पारी में तीन सौ रनों का आंकड़ा पार कर लिया। शार्दुल ने अच्छी बल्लेबाजी से पहले गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया था उन्होंने 14 ओवर में 2 विकेट लिए।

जानें इसके सेमीफाइनल मुकाबले में क्या होने वाला है?
दरअसल, रणजी ट्रॉफी का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला मुंबई और तमिलनाडु के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में मुंबई की शुरुआत बेहद खराब रही। ओपनर पृथ्वी शॉ महज 5 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद भूपेन लालवानी भी आउट होकर चले गये। पूरा मुंबई ग्रुप इस तरह बिखर गया। लेकिन शार्दुल ने कमान संभाली। वह वाइड नंबर 9 पर बैटिंग करने आए थे।
इस दौरान उन्होंने एक शून्य पांच गेंदों का सामना करते हुए 109 रन बनाए। उन्होंने तेरह चौके और चार छक्के लगाए। इस असाधारण पारी के बाद शार्दुल आउट हो गए। उन्हें कुलदीप सेन ने पवेलियन की राह दिखाई। कप्तान अजिंक्य रहाणे भी मुंबई के लिए कुछ खास नहीं कर सके। वे सड़सठ गेंदों में 19 रन बनाकर आउट हो गये। रहाणे ने 2 चौके लगाए। मुशीर खान ने अर्धशतक लगाया। उन्होंने 131 गेंदों का सामना किया और पचपन रन बनाए। मुशीर की इस पारी में 6 चौके शामिल रहे। विकेटकीपर बल्लेबाज हार्दिक तमोरे ने नब्बे गेंदों पर 35 रन बनाये। उन्होंने तीन चौके लगाए।
गौरतलब है कि इस दौरान तमिलनाडु की टीम 146 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। उसके लिए वॉशिंगटन सुंदर ने तैंतालीस रन बनाए। सुंदर की पारी में पांच चौके लगे। इस दौरान मुंबई के लिए शार्दुल ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 14 ओवर में अड़तालीस रन दिये और दो विकेट लिये। शार्दुल ने चार मेडन ओवर फेंके। तुषार देशपांडे ने तीन विकेट लिए।
यह भी पढ़े –