रावण दहन कर वापस आ रहे युवक की ट्रैक्टर से हुयी मौत
रावण दहन कर वापस आ रहे युवक की ट्रैक्टर से हुयी मौत
रतलाम। रावण दहन कर वापस आ रहे युवक की ट्रैक्टर से हुयी मौत, बरबड़ रोड पर मेला ग्राउंड में रावण दहन कर श्रीराम सेना के साथ नृत्य करती हुई टोलियों का ट्रैक्टर आ रहा था, तभी सैलाना रोड स्थित साक्षी पेट्रोल पंप के सामने ट्रैक्टर पर चढ़ने के प्रयास किया, तभी ट्रैक्टर ड्राइवर ने उसे स्पीड़ बढ़ा दी जिससे युवक गिर गया और वह पिछले पहिये में आ गया। गंभीर रूप से घायल युवक को जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया।
रावण दहन कर वापस आ रहे युवक की ट्रैक्टर से हुयी मौत
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार रात को रावण दहन के बाद ट्रैक्टर ट्रॉली पर नृत्य करती हुई टोलियां आ रही थी। साक्षी पेट्रोल पंप के सामने मनोज पिता रामलाल मरमट (23) निवासी जवाहर नगर अपने साथियों के साथ रावण दहन देखकर लौट रहा था। उसने ट्रैक्टर ड्राइवर को आवाज लगाकर रोकने का कहा ताकि वह और उसके साथी उसमें बैठ सके। लेकिन ड्राइवर ने वाहन नहीं रोका। ट्रैक्टर की स्पीड कम थी इस कारण मनोज ने उस पर चढ़ने का प्रयास किया, तभी ड्राइवर ने स्पीड बढ़ा दी जिससे मनोज अपना संतुलन नहीं बना पाया और गिर गया और वह पिछले पहिये में आ गया।
रात 10.30 बजे गंभीर अवस्था में उसे जिला अस्पताल लेकर आए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद ड्राइवर मौके से भाग गया। मृतक के साथी बंटी मरमट ने बताया कि वह घर सो रहा था तभी उसे जानकारी मिली और वह तुरंत अस्पताल पहुंचा। उसने बताया कि मनोज टेंट हाउस का काम करता है और उसकी दो बड़ी बहने है जिनकी शादी हो चुकी है और मां का निधन हो चुका है। पिता रामलाल रंगाई-पुताई का काम करते हैं। औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। मृतक का पीएम गुरुवार सुबह किया जाएगा।