रतलाम – फिर हुआ रेलमण्डल में हादसा,हुआ यातायात प्रभावित
रतलाम – फिर हुआ रेलमण्डल में हादसा,हुआ यातायात प्रभावित
रतलाम रेल मंडल में एक फिर दुर्घटना सामने आई है। रतलाम -दाहोद रेलखंड पर ओएचई लाइन का तार टूटने से रेल यातायात प्रभावित हुआ है । 12 दिन पहले ही मंगल महूड़ी रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी के आधा दर्जन डिब्बे पटरी से उतर गए थे । जिसकी वजह से दिल्ली – मुंबई रेलमार्ग करीब 36 घंटो तक प्रभावित रहा था। रतलाम दाहोद रेल सेक्शन के बीच रात करीब 11 बजे बिजली का तार टूट गया। जिसका असर रेल यातायात पर पड़ा है । नई दिल्ली- मुंबई रेलमार्ग से गुजरने वाली आधा दर्जन गाड़ियों के प्रभावित होने की संभावना जताई जा रही है। हादसे की सुचना मिलने पर रेलवे के आला अधिकारी और बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंची है और ओएचई लाइन में आई खराबी को दुरुस्त करने में जुटे हुई है ।
जुलाई के महीने में रेल मंडल में 3 दुर्घटनाए
रतलाम रेल मंडल में बीते 15 दिनों में तीन बड़ी घटनाए सामने आ चुकी है। सबसे पहले रतलाम स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 से यात्री गाडी के डिब्बे रोल बेक होकर बेपटरी हो गए थे ।जिसके बाद 17-18 जुलाई की देर रात मंगल महूड़ी में मालगाड़ी के डिब्बे बेपटरी हुए थे। रेलवे के अधिकारी इन हादसों की जांच कर ही रहे थे की इसी बीच एक बार फिर रेलवे की ओएचई लाइन का तार टूटकर पटरी पर गिर गया है। जिससे रेल यातायात प्रभावित हुआ है ।