रतलाम – रतलाम पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी,गुम हुए 10 लाख के मोबाइल लौटाए,लोगो के मोबाइल पाकर खिले चेहरे
रतलाम – रतलाम पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी,गुम हुए 10 लाख के मोबाइल लौटाए,लोगो के मोबाइल पाकर खिले चेहरे
रतलाम पुलिस ने एक बार फिर जिले से गुम हुए मोबाइल रिकवर कर उनके वास्तविक मालिकों तक पहुंचाए हैं। रतलाम पुलिस द्वारा चलाया जा रहा है । इस विशेष अभियान में 52 गुम हुए मोबाइल ढूंढकर लौटाए गए जिनकी कीमत करीब 10 लाख रुपये है। वहीं, मोबाइल लेने पहुंचे लोग भी अपना गुम मोबाइल पाकर खुश हो गए। गुम हुए मोबाइल ढूंढने में रतलाम सायबर टीम की खास भूमिका रही है। सायबर टीम ने इन मोबाइलों को ट्रेस कर मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों से रिकवर किया है। पुलिस अधीक्षक ने इस टीम को ₹5000 का नगद पुरस्कार की घोषणा की है।
गुम हुए मोबाइल लेने पहुंचे लोगों को दी गई सायबर अपराधों से बचने की ट्रेनिंग
रतलाम पुलिस द्वारा चलाए जा रहे इस विशेष अभियान में लोगों को उनके गुम मोबाइल लौटाने के साथ ही सायबर अपराधो से बचाव की ट्रेनिंग भी दी गई। रतलाम सायबर टीम ने ट्रेनिंग देकर वर्तमान में हो रहे ऑनलाइन फ्रॉड और धोखाधड़ी के मामलों की जानकारी दी और इससे बचने के उपाय भी बताएं।