Pulsar का गेम बजा देगा TVS की डैशिंग लुक बाइक, दनदनाते फीचर्स के साथ मिलेगा दमदार इंजन, देखे कीमत
Pulsar का गेम बजा देगा TVS की डैशिंग लुक बाइक, दनदनाते फीचर्स के साथ मिलेगा दमदार इंजन, देखे कीमत। TVS Rider 125 में शानदार फीचर्स और दमदार स्पोर्टी लुक के कारन इस बाइक को युवाओ द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है TVS Rider 125 में आपको इंजन भी 124.8 cc का देखने को मिलता है इसके साथ ही इस बाइक में कई एडवांस फीचर्स भी मिलते है आइये जानते TVS Rider 125 के इंजन, माइलेज और फीचर्स के बारे में अधिक जानकारी.
TVS Rider 125 में मिलते है मॉडर्न फीचर्स
TVS Rider 125 के शानदार फीचर्स की बात करे तो इस बाइक में कई एडवांस फीचर्स मिलते है कॉल और SMS अलर्ट, नेविगेशन, डिजी लॉकर और एप आधारित काफी सारे फीचर्स देखने को मिलेंगे। इस फ्यूल टैंक के पास एक चार्जिंग प्वाइंट दिया गया है, जिससे राइडर अपने मोबाइल फोन चार्ज कर सकते हैं।साथ ही इस बाइक में धासु स्पोर्टी लुक मिलने के साथ मार्केट में इस बाइक की बहुत डिमांड है |
TVS Rider 125 बाइक का पॉवरफुल इंजन
TVS Rider 125 के तगड़े इंजन की बात करे तो इस बाइक में 124.8 cc का इंजन मिलता है यह इंजन 7,500 rpm पर 11.2 bhp की पावर और 6,000 rpm पर 11.2 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स दिया गया है।
TVS Rider 125 बाइक का बढ़िया माइलेज
TVS Rider 125 में आपको जबरदस्त माइलेज देखने को मिलेगा इस बाइक में 67 kmpl तक का धासु माइलेज देखने को मिलता है जिस कारण इस बाइक को युवाओ द्वारा काफी पसंद किया जाता है |
TVS Rider 125 बाइक के कलर ऑप्शन
कलर ऑप्शन की बात करे तो TVS Rider 125 में आपको ये तीन कलर ऑप्शन येलो, रेड और ब्लैक कलर ऑप्शन मिलते है |
TVS Rider 125 बाइक की कीमत
यदि बात इसकी कीमत की करे तो TVS Rider 125 की कीमत की तो सिंगल सीट – डिस्क वेरीएंट की क़ीमत 97,054 रुपए तक और अन्य वैरियंट की कीमत – TVS Rider 125, TVS Rider 125 सुपर स्क्वाड इडिशन and TVS Rider 125स्मार्टएक्सनेक्ट are Rs. 97,998, Rs. 1,01,161 and Rs. 1,06,573 तक है