Petrol- Diesel Price Today : नवरात्री के पहले दिन ही हुए पेट्रोल-डीजल दाम में आयी गिरावट, जानें आपके शहर में इनके दाम

0
Petrol-Diesel Price Today

Petrol- Diesel Price Today – अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगातार कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट दर्ज की जा रही है. ऐसे में यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि पेट्रोल-डीजल की कीमत में भी गिरावट आएगी. इसके चलते आज तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की नई लिस्ट जारी कर दी है….

सरसों के तेल की कीमतों में गिरावट / Mustard oil prices fall

देशभर में जहां अभी सरसों के तेल की कीमतों में गिरावट देखी गई है. वहीं अब यह भी खबर सामने आ रही है कि गिरावट का दौर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भी देखने को मिलेगा. इसी के चलते भारत पेट्रोलियम (Bharat Petroleum), इंडियन ऑयल (Indian Oil) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petroleum) ने पेट्रोल-डीजल के नए दाम जारी कर दिए हैं.

आपको बता दें कि आज सुबह 6 बजे तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के प्राइस जारी किए. जिसके मुताबिक कई राज्य में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर है, तो कहीं इसके दाम में इजाफा हुआ है. तो कही आयी कमी ,आइए जानते हैं कि आपके शहर में पेट्रोल-डीजल का क्या भाव चल रहा है.

पेट्रोल-डीजल के दाम / petrol and diesel prices

शहर (City)डीजल के दाम (price of diesel)पेट्रोल के दाम (price of petrol)
भोपाल  101.16 रुपये प्रति लीटर 118.14 रुपये प्रति लीटर
इंदौर 94.02 रुपये प्रति लीटर118.16  रुपये प्रति लीटर
जबलपुर 101.20  रुपये प्रति लीटर118.16  रुपये प्रति लीटर
दिल्ली96.72 रुपये प्रति लीटर89.62 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई102.63 रुपये प्रति लीटर94.24 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता106.03 रुपये प्रति लीटर92.76 रुपये प्रति लीटर
मुंबई111.35 रुपये प्रति लीटर92.76 रुपये प्रति लीटर
लखनऊ96.57 रुपये प्रति लीटर89.76 रुपये प्रति लीटर
पटना107.24 रुपये प्रति लीटर94.04 रुपये प्रति लीटर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *