एक हक़ कावड़ यात्रियों की सुरक्षा के लिए भी, ट्रकों की इंट्री हुयी बंद

0
78b4ff9ff45026aab663254822d07351 original

एक हक़ कावड़ यात्रियों की सुरक्षा के लिए भी, ट्रकों की इंट्री हुयी बंद

कावड़ यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए इंदौर जिला अंतर्गत खंडवा रोड पर ट्रक एवं भार वाहनों के आवागमन को दिन में प्रतिबंधित किया गया है। इस संबंध में एडीएम पवन जैन ने आदेश जारी किए हैं। इसके तहत इंदौर से खंडवा की ओर जाने वाले एवं खंडवा से इंदौर की ओर आने वाले ट्रक एवं भार वाहक वाहनों का सुबह 8 बजे से रात्रि 9 बजे तक प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। उक्त प्रतिबंध से दुग्ध वाहन, स्वास्थ्य सेवाओं में लगे नगर निगम के वाहन, पुलिस वाहन, फायर ब्रिगेड, पानी के टैंकर, आर्मी के वाहन, विद्युत कंपनी के वाहन, एलपीजी- पेट्रोलियम पदार्थ के वाहन, कृषि उपज मंडी में सब्जी ले जाने वाले वाहन तथा यात्री वाहन मुक्त रहेंगे। यह प्रतिबंध केवल भार वाहक वाहनों के लिए है। शेष हल्के वाहन जैसे कार, जीप तथा दो पहिया वाहन पूर्ववत यथावत चालू रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बहुचर्चित खबरें