NH-69 Update:संपर्क टूटा,आवागमन हुआ स्थगित,इंदौर-भोपाल-बैतूल,हुआ रस्ते में बदलाव

0
bart

NH-69 Update:संपर्क टूटा,आवागमन हुआ स्थगित,इंदौर-भोपाल-बैतूल,हुआ रस्ते में बदलाव

मध्यप्रदेश में तीन दिन से बारिश हो रही है। भोपाल में दोपहर 2.30 बजे फिर तेज पानी गिरा। थोड़ी देर बार ही बारिश थम गई। ​प्रदेश में 36 इंच का कोटा पूरा हो चुका है। लगातार बारिश के कारण मंदसौर के गांधी सागर बांध के 19 गेट खोल दिए गए हैं। गेट खुलने के बाद मध्यप्रदेश से लेकर राजस्थान के कोटा तक अलर्ट जारी किया गया है। इधर, मुरैना में चम्बल नदी  डेंजर जोन में पहुंच गई है। राजस्थान के कोटा बैराज डैम के 16 गेट खोले गए हैं। इससे चंबल नदी में जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। यहां 200 गांवों के डूबने का खतरा पैदा हो गया है। भारी बारिश के बाद रायसेन जिले के सभी नदी तालाब उफान पर आ जाने से कई रास्ते बंद हो गए वहीं कई गांव का शहर से सड़क संपर्क टूट गया। रायसेन विदिशा मार्ग पर 4 फुट पानी आने से रास्ता बंद है। 150 गांव बाढ़ से घिर हैं।

इधर नर्मदापुरम जिले के इटारसी-बैतूल मार्ग के मध्य स्थित सुखतवा पूल  पर बैली ब्रिज के निर्माण पूरा होने तक आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया है। भारी बारिश होने की वजह से तवा नदी के बैक वाटर से सुखतवा पुल का अस्थाई मार्ग डूब जाने से बंद हो जाता हैं। डिप्टी कलेक्टर नर्मदापुरम मनोज सिंह ठाकुर ने बताया है कि अब वाहन नर्मदापुरम से इटारसी, जुझारपुर, हिरनखेड़ा, धर्मकुंडी, भीलटदेव, सिवनी मालवा से होकर टिमरनी, ढेकना, जिला नर्मदापुरम से चिचोली, जिला बैतूल से होते हुए जिला बैतूल पहुंच सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बहुचर्चित खबरें