लापरवाही – तिंछा वॉटरफॉल पर लगा रहे अपनी जान की बाजी ,सेल्फी के लिए उतावले,पूरी खबर…….
लापरवाही – तिंछा वॉटरफॉल पर लगा रहे अपनी जान की बाजी,सेल्फी के लिए उतावले,पूरी खबर……
महू तहसील में आने वाले पर्यटक स्थलों पर सैलानी बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। बात करें वीकेंड की तो वीकेंड में हजारों की संख्या में पर्यटक पातालपानी, चोरल डैम, जाम गेट, तिंछा फॉल, जोगी भड़क, शीतला माता फॉल सहित अन्य जगह आते हैं। लेकिन देखने में आता है कि यहां आने वाले सैलानी खुदी हादसों को न्योता देते हुए नजर आ रहे हैं। कहीं ये लापरवाही भारी ना पड़ जाए।
ऐसा ही एक नजारा तिंछा वॉटरफॉल पर देखने को मिला। यहां सैलानी झरनों के पास जाकर सेल्फी और फोटो ले रहे हैं। इतना ही नहीं परिवार के लोग भी झरने के पास ही बैठे हैं, लेकिन इन लोगों को रोकने वाला यहां कोई नहीं है। अगर यहां कोई हादसा होता है तो उसका जिम्मेदार आखिर कौन होगा।
क्योंकि इन पर्यटक स्थलों पर अचानक झरने में पानी का तेज बहाव आ जाता है। जिसके कारण यहां हादसे हो जाते हैं। अभी कुछ दिन पहले ही पर्यटक स्थल जोगी भड़क में बैतूल निवासी युवक की डूबने से मौत हुई थी।