मध्य प्रदेश में फिर करवट ले रहा है मौसम, प्रदेश में कही चिलचिलाती धुप तो कही लोलावृष्टि के संकेत !

0
16823043736445ed75895e9

MP Weather Update : मध्य प्रदेश में फिर करवट ले रहा है मौसम, प्रदेश में कही चिलचिलाती धुप तो कही लोलवृष्टि के संकेत ! प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में बादल बने हुए हैं इसका कारण है कि अरब सागर से आ रही नमी है । गरज-चमक के साथ बारिश भी हो रही है। पिछले 3-4 दिन से कई इलाकों में हल्की बारिश हो रही है। 70Km प्रतिघंटे की स्पीड से हवा भी चल सकती हैं। कहीं-कहीं ओले भी गिर रहे हैं। अगले 24 घंटे में भी मौसम का मिजाज कुछ ऐसा ही रहेगा।

यह भी पढ़िए – Small Business idea मैगी जैसे मसालों का बिजनेस शुरू कर करे छप्पर फाड़ कमाई, जानिए विस्तार में!

मध्य प्रदेश में फिर करवट ले रहा है मौसम

1967995 mausam ki jankari

मध्यप्रदेश में इन दिनों कहीं गर्मी तो कहीं बारिश का दौर जारी है। प्रदेश में तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी के बाद फिर तीखी गर्मी शुरू हो गई है। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और अलग अलग वेदर सिस्टम कमजोर पड़ने से तापमान में उछाल आया है। प्रदेश के अधिकांश जिलों में पारा 43 डिग्री पर पहुंच गया है।

मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में सीहोर, भोपाल, सागर, विदिशा,राजगढ़, समेत 11 जिलों में गरज-चमक के साथ वर्षा हो सकती है। 20 मई तक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के साथ लोकल सिस्टम भी एक्टिव है। तीन दिन बाद 23 मई से फिर एक नया सिस्टम एक्टिव होगा। नौतपा की शुरुआत आंधी-बारिश के साथ होगी।

यह भी पढ़िए – Ambassador Car रईसों की पहचान एंबेसेडर कार क्या फिर होने जा रही है लॉन्च जानिये पूरी खबर

बताया जाता है कि 25 मई से नौतपा का दौर शुरू होने वाला है। अब तक कुछ स्थानों पर लू चली है। खबरों के तौर पर अभी तक भी किसी जिले में तेज लू का प्रभाव नहीं देखा गया।

उमरिया में 41 डिग्री ,बैतूल 36 ,देवास 37 , उज्जैन में 40.5, शिवपुरी में 41, सतना में 41.2, सागर में 40.2, रीवा में 40.2, मंडला में 40.4, खंडवा में 42.1, जबलपुर में 40.1, इंदौर में 39.3, ग्वालियर में 40.1, गुना में 41.2, धार्मिक 40.4, भोपाल में 40.7 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रिकॉर्ड हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बहुचर्चित खबरें