तालाब की दीवार से आया रिसाव,हो सकता है बड़ा हादसा,किसान हुए परेशान, प्रशासन से की शिफारिश
तालाब की दीवार से आया रिसाव,हो सकता है बड़ा हादसा,किसान हुए परेशान, प्रशासन से की शिफारिश
मुलताई के ग्राम साईंखेड़ा में सालों पुराने तालाब में पानी अधिक हो जाने के कारण रिसाव होने लगा। तालाब के पिछली तरफ बनी दीवार में दरार आ गई है। जिसके कारण पानी रिसाव होने लग गया। ग्राम पंचायत ने इसकी मरम्मत समय पर नहीं कराई तो तालाब फुट भी सकता है।
ग्रामीणों ने बताया कि साईंखेड़ा का यह तालाब ग्रामीणों के निस्तारी के लिए काम आता है एवं सालों से ग्रामीण इस पर निर्भर है। तालाब की दीवारें कमजोर हो गई है। लगातार बारिश होने के कारण तालाब लबालब भर गया है। जिसके कारण उसकी पिछली दीवार छतिग्रस्त हो गई है और उसमें से पानी का लगातार रिसाव हो रहा है।
- Creta की गर्मी निकाल देंगी Maruti की धाकड़ SUV, पॉवरफुल इंजन के साथ मिलेंगे झमाझम फीचर्स देखे कीमत
- iPhone की गर्मी निकाल देगा Infinix का धांसू स्मार्टफोन, 108MP फोटू क्वालिटी के साथ मिलेंगी तगड़ी बैटरी, देखे कीमत
- Creta को मिटटी में मिला देंगी Maruti की मॉडर्न लुक कार, 40kmpl के माइलेज के साथ ब्रांडेड फीचर्स देखे कीमत
- Honda का काम तमाम कर देंगी Hero की रापचिक बाइक, 70kmpl माइलेज के साथ मिलेंगे एडवांस फीचर्स
- Activa की बोलती बंद कर देंगा Suzuki access 125 का किलर लुक ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स के साथ देखे कीमत
यदि तालाब फूट गया तो लोगों के खेतों में पानी घुस जाएगा एवं फसल बर्बाद हो जाएगी।ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द इस तालाब की मरम्मत की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि तालाब के पास में गांव के लोगों को खेत स्थित है। खेतों में फिलहाल फसलें लहलहा रही है।तालाब फुटा तो पूरेखेतों में पानी भर जाएगा और फसलें पूरी तरह से तबाह हो जाएंगी। ऐसे में समय रहते तालाब की दीवार की मरम्मत कराना आवश्यक है।