Ertiga को चकनाचूर करने आ गई Kia की नई कार, दमदार माइलेज के साथ शानदार फीचर्स, जानें कितनी है कीमत

Kia Carens Price Engine Features
Ertiga को चकनाचूर करने आ गई Kia की नई MPV कार, भारत में ज्यादातर लोग Kia के Cars को किफायती कीमत साथ ही दमदार फीचर्स के कारण काफी पसंद करते है। भारत में आज के समय में ज्यादातर लोग 7 सीटर MPV को खरीदना काफी पसंद कर रहे है।
यदि आप भी कोई 7 सीटर MPV खरीदने के बारे में सोच रहे है, तो आप Kia Carens कार को खरीदने के बारे में सोच सकते है। क्यूंकि Kia के इस Carens कार में हमें काफी दमदार फीचर्स साथ ही Kia के तरफ से काफी स्टाइलिश डिजाइन देखने को मिलता है। चलिए इस कार के फीचर्स के बारे में जानते है।
यह भी पढ़े – TVS को मार्केट से गायब करने आ गया Honda की नई बाइक, दमदार फीचर्स के साथ जबरदस्त माइलेज
Kia Carens Engine
Kia Carens Engine की बात करें तो हमें इस कार में Kia के तरफ से 3 इंजन विकल्प देखने को मिलता है। एक 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन जिसमे हमें 115 bhp की पावर और साथ ही 144 Nm की Torque देखने को मिलता है।

दूसरा 1.5L Turbocharged Petrol Engine इस इंजन में हमें 160 bhp की पावर और 260 Nm की Torque देखने को मिलता है, और तीसरे इंजन विकल्प कि बात करें तो हमें 1.5L Diesel Engine देखने को मिलता है, इस इंजन में हमें 115 bhp पावर और 250 Nm Torque देखने को मिलता है।
यह भी पढ़े – Hero को मार्केट से गायब करने आ गया Honda Shine 2024 की नई बाइक, दमदार माइलेज साथ ही धांसू फीचर्स
Kia Carens की दमदार Features
Kia Carens MPV में हमें पावरफुल Engine के साथ कई सारे काम के फीचर्स भी देखने को मिल जाते है। यदि Kia के इस कार के फीचर्स की बात करें तो हमें इस कार में Kia के तरफ से 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, वायरलेस चार्जिंग, पैनोरमिक सनरूफ, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल जैसे कई सारे दमदार फीचर्स देखने को मिल जाता है।
Kia Carens की Safety Features
Kia Carens कार Safety के मामले में भी काफी ज्यादा सुरक्षित है, इस कार में हमें Kia के तरफ से काफी दमदार सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलता है। यदि इस कार के Safety Features की बात करें तो हमें इस कार में Kia के तरफ से 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल-स्टार्ट असिस्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा जैसे कई सारे Safety Features हमें देखने को मिल जाता है।
यह भी पढ़े – धमाकेदार फीचर्स और स्टाइलिश डिजाइन के साथ BYD Seal EV इस दिन होगी लॉन्च, जाने कीमत और फीचर्स
Kia Carens Price

Kia Carens एक 7 सीटर MPV है, इस कार में हमें काफी स्टाइलिश साथ ही अट्रैक्टिव डिजाइन देखने को मिलता है। यदि Kia Carens Price की बात करें तो इस कार की शुरुआती कीमत भारत में एक्स शोरूम 10.45 लाख रुपए से शुरू होती है, वहीं इस कार के Top वेरिएंट की कीमत भारत में एक्स शोरूम ₹19.45 लाख रुपए के करीब है।