Indore-Ujjain Navratra Update 2022 : गरबे में गैर-हिंदू का प्रवेश निषेध…उज्जैन में लगे पोस्टर, MP में नवरात्र इतिहास में पहले बार ID-Card से इंट्री

0
mp garba

Indore-Ujjain Navratra Update 2022 गरबे में गैर-हिंदू का प्रवेश निषेध… उज्जैन में लगे पोस्टर,MP में नवरात्र इतिहास में पहले बार ID-Card से इंट्री

मध्य प्रदेश में इस नवरात्रि गरबा उत्सव में पहचान पत्र दिखाने पर ही प्रवेश दिया जा रहा है। पहली बार ऐसी स्थिति पैदा हुई है। कहीं-कहीं गरबा पंडालों के बाहर बोर्ड लगा दिया गया था और उस पर लिखा था- गैर हिंदू प्रवेश न करें…. इंदौर में 2 दिन में 8 मुस्लिम युवकों को गरबा पंडालों में चोरी-छिपे घुसते पकड़ा गया. पुलिस ने उन पर भी कार्रवाई की है। युवकों पर पहचान छिपाने और लड़कियों पर अश्लील कमेंट करने जैसे आरोप लगे हैं. उज्जैन के गरबा में आने वाले प्रतिभागियों के आईडी कार्ड चेक करने के अलावा उन पर तिलक भी किया जा रहा है. आयोजकों ने नर्मदापुरम में ड्रेस कोड भी लागू कर दिया है।

मध्य प्रदेश की संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने नवरात्रि शुरू होने से 15 दिन पहले साफ कर दिया था कि पहचान पत्र देखकर ही प्रवेश दिया जाएगा। ग्वालियर में उन्होंने कहा था- बिना आईडी के कोई गरबे में प्रवेश नहीं कर सकता। गैर हिंदुओं को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसका कारण बताते हुए उन्होंने कहा था- गरबे लव जिहाद का जरिया बन गया है। महिलाओं की सुरक्षा जरूरी है। गरबा नृत्य मां भगवती की पूजा है। इसमें किसी भी अन्य धर्म के लोग जो हिंदू बेटियों और महिलाओं के साथ अभद्रता करते हैं, उन्हें भाग लेने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।

यह भी पढ़िए – फोटोग्राफी की इस दुनिया में Vivo का यह फोन मचाएगा धमाल,अब कैमरे को कहे बाय-बाय

उज्जैन में नाना खेड़ा के गरबा पंडाल में पहचान पत्र दिखाकर और तिलक लगाकर प्रवेश दिया जा रहा है. यहां प्रवेश द्वार के बाहर ‘सेवा ही संकल्प सांस्कृतिक समिति’ ने पोस्टर लगाए हैं। लिखा है- गैर हिंदुओं को पंडाल में प्रवेश नहीं करना चाहिए। समिति अध्यक्ष बहादुर सिंह राठौर ने कहा कि हमने पंडाल के बाहर मेन गेट पर टीम लगा दी है. टीम हर गतिविधि पर नजर रखती है। आधार कार्ड या अन्य पहचान पत्र की जांच के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है। हां, परिवार के साथ आने वालों को किसी तरह की दिक्कत न हो, इसलिए वे बिना चेक किए ही एंट्री दे रहे हैं. ऐसा करने की वजह गरबा में लड़कियों के साथ होने वाले छेड़छाड़ को रोकना है.

नर्मदापुरम में जींस-टी-शर्ट पर बैन…
नर्मदापुरम शहर में हो रहे भगवा गरबा उत्सव में न सिर्फ पहचान पत्र दिखाना जरूरी है, बल्कि आयोजकों ने ड्रेस कोड भी लागू कर दिया है. महिलाएं साड़ी और सलवार-सूट में प्रवेश कर सकती हैं, जबकि पुरुष केवल कुर्ता-पायजामा में प्रवेश कर सकते हैं। जींस, पैंट और शर्ट-टी-शर्ट में नहीं। सिंगल पुरुष की भी एंट्री नहीं है।

यह भी पढ़िए – Snapchat यूजर के लिए खुशखबरी,आया कमाल का फीचर,ऐसे करे इस फीचर्स का इस्तेमाल

आईडी पर एंट्री सिर्फ भोपाल में
भोपला में भी आईडी पर ही गरबे की एंट्री होती है। कलेक्टर अविनाश लवानिया ने भोपाल के गरबा आयोजकों को प्रवेश के लिए पहचान पत्र देखने के निर्देश दिए हैं. ऐसा नहीं करने पर आयोजकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

इंदौर में दूसरे दिन गरबा से एक और मुस्लिम युवक पकड़ा गया।
बजरंग दल ने गुरुवार की रात इंदौर की पलसीकर कॉलोनी के गरबा पंडाल से एक मुस्लिम युवक को पकड़ लिया. आरोप है कि इमरान खान लड़कियों पर अश्लील कमेंट कर रहे थे। पिटाई के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। रावजी बाजार पुलिस उसे थाने ले आई।

इससे एक दिन पहले पंढरीनाथ चौराहे के गरबा पंडाल में पहचान छुपाकर आए 7 मुस्लिम युवकों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है. ये युवक वहां फोटो-वीडियो बना रहे थे, उनकी हरकतों को देखकर बजरंग दल के सदस्यों को उन पर शक हुआ। उसने उसका नाम पूछा और आईडी दिखाने को कहा। सभी युवकों ने अपना नाम गलत बताया। आईडी मांगने के बाद भी नहीं आया। इसके बाद उन युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया गया। सभी के खिलाफ निषेधाज्ञा के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

खंडवा में महिला होने पर भी आधार कार्ड दिखाना जरूरी है।
खंडवा में केसरिया गरबा महोत्सव के आयोजक रितेश कपूर ने बताया कि बड़े गरबा पंडालों में भी आधार कार्ड पर एंट्री दी जा रही है. महिला हो या परिवार, एंट्री आई कार्ड पर ही होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बहुचर्चित खबरें