इंदौर के राऊ चौराहे पर मंगलवार को नर्मदा लाइन फूट गई

0
photo 1542292539739 f27189ebce95 1

नर्मदा लाइन फूटने की वजह से इंदौर मेें बुधवार को जलसंकट रहेगा। लाइन को सुधारने का काम जारी हैै। मंगलवार को टंकियां भरने का  काम भी रुक गया। इस कारण इंदौर के ज्यादातर इलाकों में कम दबाव से नल आएंगे। 

लाइन फूटने के बाद उठा फव्वारा :- इंदौर में रहने वालो को करना पड़ा भारी संकट का सामना पुरे प्रेसर से पानी निकल रहा था जिससे यातायात भी आना जाना रुक गए थे कई लोगो को भारी दिक्कतों का सामना कर्र्ना पड़ा जिससे लोगो को बहोत परेशानी का सामना करना पड़ा

photo 1542292539739 f27189ebce95 3

इंदौर में नर्मदा पाइप लाइन फूटने की वजह से रहेगा पानी का संकट नर्मदा लाइन फूटने की वजह से इंदौर मेें बुधवार को जलसंकट रहेगा। लाइन को सुधारने का काम जारी हैै। मंगलवार को टंकियां भरने का  काम भी रुक गया। इस कारण इंदौर के ज्यादातर इलाकों में कम दबाव से नल आएंगे।

यह भी देखे :- मध्यप्रेदश के बैतूल जिले में 14 वर्षीय नाबालिग से दुष्‍कर्म करने का मामला सामने आया

विस्तार में जानिए पूरी खबर :- इंदौर के राऊ चौराहे पर मंगलवार को नर्मदा लाइन फूट गई। पाइप से हुए बड़े लीकेज से करीब दस फीट ऊंचा पानी का फव्वारा निकल रहा था। लाइन फूटने का पता चलते ही तीनों चरणों की सप्लाई रोक दी गई। इससे शहर की 30 से अधिक टंकियों के भरने का काम भी बंद हो गया। इस वजह से बुधवार को शहर में जलप्रदाय प्रभावित रहेगा। टंकियां कम भरने से कई इलाकों में नल नहीं आएंगे या फिर उनमें प्रेशर कम होगा।

जलूद में नर्मदा तट से 360 एमएलडी पानी शहर तक लाने वाली पाइप लाइन में एक बड़ा लीकेज हो गया। इस कारण राऊ की गमली वाली पुलिया पर पानी का छोटा तालाब बन गया। पूरे प्रेशर से पानी की फव्वारा निकल रहा था। इस कारण यातायात भी प्रभावित हो गया। इस मामले में नर्मदा प्रोजेक्ट के कार्यपालन यंत्री संजीव श्रीवास्तव का कहना है कि फूटी लाइन को दूरुस्त करने का काम चल रहा है। बुधवार से सप्लाई बहाल हो जाएगी,लेकिन टंकियां कम भरने की वजह से शहर के कई इलाकों में कम दबाव से नल आएंगे।

यह भी पढ़े :-पाकिस्तानी घुसपैठिया मारा गया : पंजाब में बॉर्डर की ओर आ रहे पाकिस्तानी घुसपैठिए को BSF ने मार गिराया और हथियार बरामद किये गए

यह इलाके होंगे प्रभावित
लाइन फूटने के कारण शहर की 30 से अधिक नर्मदा टंकियों को भरने का काम भी रुक गया। एरोड्रम क्षेत्र में तो यशवंत सागर तालाब से सप्लाई हो जाएगी, लेकिन पलासिया, कृषि नगर, यशवंत क्लब, पीडब्लूडी, नंदानगर, बजरंग नगर, खजराना, आजाद नगर, रामबाग, रानीपुरा, अन्नपूूर्र्णा, हवा बंगला, राजेंद्र नगर सहित अन्य इलाकों में बुधवार को वाटर सप्लाई प्रभावित रहेगी। इन इलाकों में कम दबाव से नल आएंगे। मंगलवार शाम तक लाइन का काम ठीक हो जाएगा तो रात को शहर की टंकियां भरने का काम फिर शुरू हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बहुचर्चित खबरें