INDIA के 5 ऐसे Railway Station जहां सबसे ज्यादा हैप्लेटफॉर्म

0
CSTM Building lit up in tricolour on Independence Day

INDIA के 5 ऐसे Railway Station जहां सबसे ज्यादा हैप्लेटफॉर्म

भारत में सबसे ज्यादा यात्री रेल यातायात से सफर करते है और रेल्वे कई सारी सुविधा भी देता है जिससे यात्रियों को सफर करने में परेशानी न हो रेल्वे ने अपने रेल यातायात की जानकारी मोबाइल के माध्यम से और भी आसान कर दी है जिससे यात्रियों को घर बैठे जानकारी प्राप्त हो जाती है रेल कितने समय पर है कितने बजे जाएगी और भी कई सारी जानकारी इटरनेट के माध्यम से घर बैठे पता की जा सकती है और तो और घर बैठे इंटरनेट के माध्यम से टिकट भी निकली जा सकती है
INDIA के 5 ऐसे Railway Station जहां सबसे ज्यादा हैप्लेटफॉर्म वैसे तो देश में कई रेलवे स्टेशन हैं, जो अपने अपने आप में कोई न कोई खासियत लिए हुए हैं. कोई बहुत बड़ा है तो कोई बहुत छोटा. कोई बहुत खूबसूरत है या साफ सुथरा है तो कहीं आपको काफी सुकून मिलेगा. लेकिन देश में कुछ रेलवे स्टेशन ऐसे हैं जहां पर बड़ी संख्या में प्लेटफॉर्म्स हैं. आइए जानते हैं ऐसे ही पांच बड़े रेलवे स्टेशन के बारे में जहां पर हैं सबसे ज्यादा प्लेटफॉर्म्स

1. हावड़ा रेल्वे स्टेशन देश का पहला रेलवे स्टेशन जहां पर है सबसे ज्यादा प्लेटफॉर्म- 23

Howrah Station

भारत के उस रेलवे स्टेशन की बात करें जहां पर सबसे ज्यादा प्लेटफॉर्म हैं तो उसका नाम है हावड़ा. जी हां कोलकाता का हावड़ा रेलवे स्टेशन ऐसा स्टेशन है जहां सबसे ज्यादा प्लेटफॉर्म्स हैं. इस स्टेशन पर प्लेटफॉर्म की संख्या 23 है. खास बात यह है कि, इस स्टेशन पर 26 पटरियों की रेलवे लाइन भी बिछी हुई है. 

यह भी पढ़िए : – Nokia धांसू स्मार्टफोन की लड़कियां हुई दीवानी, 12GB RAM और 6900mAh धाकड़ बैटरी के साथ दूसरे स्मार्टफोन हुए फेल !

2. सियालदह देश का दूसरे बड़ा रेलवे स्टेशन 20 प्लेटफॉर्म-

201903282324121541487

देश के दूसरे बड़ा रेलवे स्टेशन जहां है पर भी प्लेटफॉर्म्स की संख्या काफी अधिक है वो है सियालदह रेलवे स्टेशन. इस रेलवे स्टेशन को देश के सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशनों में भी शुमार किया जाता है. इस रेलवे स्टेशन पर कुल 20 प्लेटफॉर्म हैं

3. मुंबई में CST- छत्रपति शिवाजी टर्मिनस देश की तीसरा ऐसे रेलवे स्टेशन 18 प्लेटफॉर्म्स 

यह भारत का खूबसूरत स्टेशन है जो की छत्रपति शिवजी राजे के नाम से बना है

CSTM Building lit up in tricolour on Independence Day

देश का आर्थिक राजधानी कही जाने वाले मुंबई शहर में बना छत्रपति शिवाजी टर्मिनस देश की तीसरा ऐसे रेलवे स्टेशन हैं जहां पर प्लेटफॉर्म्स की संख्या काफी अधिक है. इस रेलवे स्टेशन पर कुल 18 प्लेटफॉर्म्स हैं. इस स्टेशन को पहले विक्टोरिया टर्मिनस भी कहा जाता था. 

यह भी पढ़िए : – Mahindra की सबसे सस्ती और शानदार एसयूवी कार जिसमें 6 लोग बैठ सकते हैं

4.राष्ट्रीय राजधानी में बना नई दिल्ली रेलवे स्टेशन- पर कुल प्लेटफॉर्म्स की संख्या 16

342362 delhi

राष्ट्रीय राजधानी में बना नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भी देश के उन रेलवे स्टेशनों में गिना जाता है, जहां सबसे ज्यादा संख्या में प्लेटफॉर्म्स हैं. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कुल प्लेटफॉर्म्स की संख्या 16 है. खास बात यह है कि, इस स्टेशन से त्योहारी या छुट्टियों के सीजन के दौरान रोजाना करीब 400 ट्रेनों का संचालन होता है.

5. देश के दक्षिण में है चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन-पर कुल प्लेटफॉर्म्स की संख्या 15

Chennai Central 1

देश के दक्षिण राज्य में भी एक रेलवे स्टेशन ऐसा है जहां पर बड़ी संख्या में प्लेटफॉर्म्स मौजूद हैं. ये रेलवे स्टेशन चेन्नई में बना है. इस स्टेशन का नाम चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्ट्रेशन है. इस स्टेशन पर कुल प्लेटफॉर्म्स की संख्या 15  है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बहुचर्चित खबरें