65kmpl माइलेज के साथ Honda की किलर लुक बाइक, दमदार इंजन और स्टैण्डर्ड फीचर्स से Raider को देंगी मात
65kmpl माइलेज के साथ Honda की किलर लुक बाइक, दमदार इंजन और स्टैण्डर्ड फीचर्स से Raider को देंगी मात। मार्केट में हाल ही में एक धांसू बाइक लांच कर दी है जिसका नाम Honda SP 125, इसका नया अपडेटेड मॉडल लांच कर दिया गया है जिसमे आपको एक से बढ़कर एक फीचर्स और माइलेज के साथ मार्केट में लांच किया गया है। इसे नया अपडेट यह है कि यह नये बीएस6 फेज2 मानक इंजन के साथ आता है। आइये जानते है Honda SP125 के बारे में विस्तार से।
यह भी पढ़े :- Bajaj Pulsar को धोबी पछाड़ देंगी Yamaha की कंटाप बाइक, झन्नाट माइलेज के साथ फीचर्स भी कड़क
Honda SP125 बाइक किलर लुक
लुक की अगर बात की जाये तो Honda SP125 2023 बाइक में आपको स्पोर्टी लुक देखने को मिलता है। इस बाइक में सिंगल पोड हेडलाइट, बॉडी के रंग के हेडलाइट काऊल, बॉडी के रंग के फ्रंट फेंडर, फ्यूल टैंक श्राउड, बॉडी के रंग के पिलियन ग्रैबरेल तथा क्रोम हीट शील्ड के साथ साइड-स्लंग एग्जॉस्ट दिया गया है। यह स्टाइल के मामलें में बेहद मॉडर्न लगती है।
यह भी पढ़े :- Creta का गेम बजा देंगी Toyota की मिनी Fortuner, प्रीमियम लुक के साथ झन्नाटेदार फीचर्स, देखे कीमत
Honda SP125 बाइक स्टैण्डर्ड फीचर्स
फीचर्स के बारे में बताया जाये तो Honda SP125 शानदार बाइक में आपको फूली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 100 मिमी चौड़े पीछे के टायर, एलईडी हेडलाइट, कॉम्बी ब्रेक सिस्टम, इंटिग्रेटेड पास लाइट स्विच, अलॉय व्हील्स दिया गये हैं। इसके फूली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डिस्टेंस टू एम्प्टी, औसत माइलेज, रियल-टाइम माइलेज, ईको इंडिकेटर, गियर पोजीशन इंडिकेटर, सर्विस ड्यू इंडिकेटर जैसे कई सारे स्टैण्डर्ड फीचर्स देखने को मिल जाते है।
Honda SP125 बाइक दमदार इंजन & माइलेज
इंजन की बात की जाये तो Honda SP125 बाइक में आपको 125 सीसी का इंजन दिया गया है। यह इंजन 10.7 बीएचपी पावर वाला इंजन मिलता है जो 10.9 nm टॉर्क जेनेरेट करता है। आपको इस इंजन में साइलेंट स्टार्ट के लिए एसीजी स्टार्टर मोटर तथा 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। इसमें फ्यूल पंप को फ्यूल टैंक के बाहर रखा गया है। ARAI के अनुसार Honda SP125 का माइलेज 65 किलोमीटर प्रति लीटर देखने को मिल सकता है।
Honda SP125 बाइक कीमत
Honda SP125 के टॉप स्पेक वैरिएंट ‘डिस्क’ की कीमत 89,131 रुपये रखी गयी है। भारतीय बाजार में Honda SP125 बाइक का हीरो ग्लैमर एक्स्टेक और टीवीएस राइडर से मुकाबला देखने को मिल जाता है।