TVS की गर्मी निकाल देंगी Honda की रापचिक लुक बाइक, ज्यादा माइलेज के साथ फीचर्स भी झन्नाट
दोस्तों, अगर आप 125cc इंजन वाली ऐसी बाइक लेना चाहते हैं जो ज्यादा माइलेज भी दे और रफ्तार भी अच्छी हो तो होंडा कंपनी को नजरअंदाज ना करें. होंडा की SP 125 इस सेगमेंट की सबसे बेहतरीन बाइक है. ये बाजार में मौजूद हीरो, TVS और KTM जैसी बड़ी कंपनियों की बाइक्स को कड़ी टक्कर देती है. रफ्तार के मामले में होंडा की SP 125 दमदार साबित होती है. ये कम समय में आपको काफी तेज रफ्तार दे सकती है. तो चलिए, आज के इस लेख में हम आपको नई होंडा SP 125 बाइक के बारे में विस्तार से बताते हैं.
यह भी पढ़े :- OnePlus के होश ठिकाने लगा देंगा Motorola का धाकड़ स्मार्टफोन, चकाचक कैमरे के साथ मिलेंगी दमदार बैटरी
Table of Contents
नई होंडा SP 125 की कीमत (New Honda SP 125 Price)
होंडा कंपनी की SP 125 बाइक के तीन वेरिएंट मार्केट में उपलब्ध हैं, जिनकी कीमतें भी अलग-अलग हैं. होंडा SP 125 बाइक की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 86,017 रुपये है और इस बाइक के डिस्क वेरिएंट की कीमत 90,017 रुपये है. इसके साथ ही इस बाइक के स्पोर्ट्स एडिशन की कीमत 90,567 रुपये है.
यह भी पढ़े :- Raider की बोलती बंद कर देंगी Bajaj की रापचिक बाइक, तगड़े इंजन और सुपरहिट फीचर्स के साथ जाने कीमत
नई होंडा SP 125 का माइलेज (New Honda SP 125 Mileage)
होंडा कंपनी की ये बाइक 123.94 cc इंजन वाली है. ये इंजन आपको तेज रफ्तार के साथ ही बढ़िया माइलेज भी देता है. ये इंजन एक लीटर पेट्रोल में लगभग 60 किलोमीटर का माइलेज देता है और इस बाइक में लगभग 11.2 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है.
नई होंडा SP 125 का इंजन (New Honda SP 125 Engine)
होंडा कंपनी की इस बाइक में 123.94 cc का सिंगल सिलेंडर इंजन लगा है. ये इंजन फ्यूल इंजेक्शन और सेल्फ स्टार्ट के साथ आता है. 5 गियर बॉक्स वाली ये बाइक आपको 10.87 PS की पावर और 10.9 NM टॉर्क देती है.
नई होंडा SP 125 के ब्रेक्स (New Honda SP 125 Brakes)
होंडा कंपनी की इस बाइक पर आपको 3+3 साल की वारंटी मिलती है. साथ ही आरामदायक ड्राइविंग और मजबूत ब्रेकिंग सिस्टम के लिए इस बाइक में आगे की तरफ टेलिस्कोपिक सस्पेंशन के साथ डिस्क ब्रेक, हाइड्रोलिक सस्पेंशन, अलॉय वील्स, ट्यूबलेस टायर्स और पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक दिए गए हैं.