मात्र 76 हजार की इस स्कूटी ने पुरे देश को दिवाना बना दिया, मॉडर्न फीचर्स से लैस बनी बिक्री में बन गई नंबर-1

0
मात्र 76 हजार की इस स्कूटी ने पुरे देश को दिवाना बना दिया, मॉडर्न फीचर्स से लैस बनी बिक्री में बन गई नंबर-1

मात्र 76 हजार की इस स्कूटी ने पुरे देश को दिवाना बना दिया, मॉडर्न फीचर्स से लैस बनी बिक्री में बन गई नंबर-1 भारतीय ग्राहकों के बीच बीते कुछ सालों से स्कूटर की डिमांड में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है। बीते फाइनेंशियल ईयर यानी 2023-24 में भी सालाना आधार पर स्कूटर की बिक्री में 14.52 पर्सेंट की बढ़ोतरी देखी गई। इस दौरान होंडा एक्टिवा (Honda Activa) ने 4.88 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ बिक्री में टॉप पोजीशन हासिल किया। होंडा एक्टिवा ने इस दौरान कुल 22,54,537 यूनिट स्कूटर की बिक्री की। बता दे की होंडा एक्टिवा 110cc की कीमत 76,234 रुपये जबकि 125cc की कीमत 79,806 रुपये से शुरू होती है। वहीं, दूसरे नंबर पर 15.81 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 8,44,863 यूनिट स्कूटर बेचकर टीवीएस जूपिटर रहा। आइए जानते हैं बीते फाइनेंशियल ईयर बिकने वाली टॉप-10 स्कूटर की बिक्री के बारे में विस्तार से।

यह भी पढ़े- Maruti की छमक छल्लो Alto 800 बनी मिडिल क्लास लोगो को पहली पसंद, मॉडर्न फीचर्स और माइलेज में Punch से लाख बेहतर

स्कूटर बिक्री की इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर रहा ओला S1

स्कूटर बिक्री की इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर 27.21 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ सुजुकी एक्सेस रहा। सुजुकी एक्सेस ने इस दौरान कुल 6,34,563 यूनिट स्कूटर की बिक्री की। बिक्री की इस लिस्ट में चौथे नंबर पर टीवीएस Ntorq रहा। टीवीएस Ntorq ने इस दौरान 14.22 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 3,31,865 यूनिट स्कूटर की बिक्री की। दूसरी ओर स्कूटर बिक्री की इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर ओला S1 रहा। इस दौरान ओला S1 ने 115.48 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 3,29,237 यूनिट स्कूटर की बिक्री की।

यह भी पढ़े – Vivo की लंका लगा देगा Oppo का कर्रा स्मार्टफोन, दमदार बैटरी पॉवर और HD कैमरा क्वालिटी से मार्केट में मचायेगा सनसनी

दसवें नंबर पर रहा हीरो प्लेजर

स्कूटर बिक्री की इस लिस्ट में छठे नंबर पर टीवीएस आइक्यूब रहा। टीवीएस आइक्यूब ने इस दौरान 96.47 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 1,89,896 यूनिट स्कूटर की बिक्री की। वहीं, सातवें नंबर पर 44.51 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 1,80,194 यूनिट स्कूटर की बिक्री करके सुजुकी बर्गमैन रहा। जबकि आठवें नंबर पर 1,70,765 यूनिट स्कूटर की बिक्री करके होंडा Dio रहा। दूसरी ओर बिक्री थी इस लिस्ट में नौवें नंबर पर 1,47,092 यूनिट के साथ यामाहा RayZR और दसवें नंबर पर 1,41,604 यूनिट स्कूटर बेचकर हीरो Pleasure रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बहुचर्चित खबरें