पूल पार करते समय पिता-पुत्र बहे, ग्रामीणों ने दिखाई बहादुरी,बचाई जान
मध्यप्रदेश के कई जिलों में इन दिनों भारी बारिश का दौर जारी है। सोमवार को प्रदेश के रतलाम जिले में बारी बारिश के चलते नदी नाले उफान पर रहे। कई निचले इलाकों में बारिश का पानी भरने से बाढ़ जैसे हालात बन गए। करमदी रपटे पर भी पानी भर गया। एक बाइक सवार पिता पुत्र रपटे को पार कर रहे थे, इसी दौरान वे तेज बहाव में बह गए, हालांकि राहत की बात ये रही है कि ग्रामीणों ने जान पर खेलकर पिता और पुत्र को बचा लिया। पानी का बहाव कम होने पर ग्रामीणों ने बाइक को भी पानी से निकाल लिया।
दरअसल रतलाम-झाबुआ मार्ग पर करमदी स्थित बरसाती नाले के रपटे पर सोमवार को तेज बारिश के बाद पानी आ गया। इस दौरान बाइक सवार युवक गैस सिलेंडर व एक बच्चे के साथ इसे पार करने का प्रयास करने लगा। लोगों के मना करने पर भी वह नहीं माना। जैसे ही युवक बाइक लेकर कुछ आगे चला तेज बहाव में बह गया। किसी तरह मौके पर मौजूद लोगों ने जान की परवाह न करते हुए पानी में उतरकर दोनों को बचाया। बाइक सवार युवक दिलीप नगर क्षेत्र का रहने वाला था। युवक दिलीप नगर से करमदी होकर नाके की तरफ आ रहा था।
करमदी की इस रपटे पर इससे पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, जिसके चलते ग्रामीण लंबे समय से ऊंची पुलिया बनाएं जाने की मांग कर रहे हैं। लेकिन जनप्रतिनिधि इस ओर ध्यान नहीं देते और बारिश के दिनों में जान दांव पर लगाकर इसे पार करने के लिए मजबूर हो जाते हैं। ग्रामीण जितेंद्र राव ने बताया कि रपटे की बजाय पुलिया बनाने की मांग कर रहे हैं। लेकिन लोक निर्माण विभाग का कहना है कि सिटी फोरलेन बनाने का प्रस्ताव भेजा गया है। इसके बाद यहां पुलिया बड़ी हो जाएगी। हालांकि प्रस्ताव कब पास होगा इसका जवाब किसी के पास नहीं है।