दिन प्रतिदिन हो रहा वॉट्सऐप स्कैम : फ्री ब्रिटेन वीजा और नौकरी के नाम पर हो रहा फ्रॉड, जानिए इससे बचने के आसान तरिका

0
FsWUqRoOsPu1

विदेश में काम करने के नाम पर वॉट्सऐप पर स्कैम का मामला सामने आया है। खासतौर से ये उन लोगों को टारगेट कर रहा है जो ब्रिटेन में काम करना चाहते हैं। दरअसल इस नए स्कैम से भारत से विदेश में काम करने वालों के लिए फ्री वीजा और दूसरे बेनिफिट का लालच दिया जा रहा है। जिसे लेकर एंड्रॉयड यूजर्स को माइक्रोसॉफ्ट ने अलर्ट जारी किया है,और कहा की ऐसे फ्रॉड से बचे।

रिपोर्ट में ये भी बताया गया कि ऐसे टोल फ्रॉड SMS या कॉल पर काम नहीं करते हैं। ये वायरलेस एप्लीकेशन प्रोटोकॉल (WAP) पर काम करते हैं, जो यूजर के फोन बिल परचेज पर बिल करते हैं। ये Wi-Fi पर काम नहीं करते हैं। कई केस में मैलवेयर ऐप्स आपको Wi-Fi से डिस्कनेक्ट करवा कर मोबाइल डेटा यूज करने के लिए फोर्स करते हैं।

मोबाइल नेटवर्क के जरिए ही ये मैलवेयर ऐप्स सब्सक्रिप्शन को शुरू करवा देते हैं। यूजर को इसके लिए वेबसाइट पर गाइड भी किया जाता है। हालांकि, इसके लिए OTP की जरूरत होती है लेकिन, ये ऐप्स उसे हाइड कर देते हैं।

इससे बचने के लिए रिसर्चर ने बताया है कि यूजर्स को कुछ बातों का ख्याल रखना होगा। कुछ ऐप्स बहुत ज्यादा परमीशन मांगते हैं जिसको लेकर उन्हें सतर्क हो जाने की जरूरत है। अगर कोई ऐप्स फेक डेवलपर प्रोफाइल या एक जैसे आइकन का यूज करते हैं तो भी आपको सवाधान हो जाने की जरूरत है।

बचने का सही तरीका
गूगल प्ले स्टोर से ऐप डाउनलोड करते समय रेटिंग पर जरूर ध्यान दें। अगर आपने मैलेशियस ऐप डाउनलोड कर लिया है तो आपके फोन में कुछ दिक्कतें जैसे रैपिड बैटरी ड्रेन, कनेक्टिविटी इशू, डिवाइस हीटअप आ सकती हैं। किसी थर्ड पार्टी ऐप्स या वेबसाइट से भी ऐप डाउनलोड करने की सलाह नहीं दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बहुचर्चित खबरें