Dark Parle-G: मार्केट में आया Parle-G का नया अवतार आने से मची खलबली! ,जाने कैसा है इसका टेस्ट

0
images (21)

Dark Parle-G: मार्केट में आया Parle-G का नया अवतार!,जाने कैसा है इसका टेस्ट ,पारले-जी हम सबके बचपन से जुड़ा है, जिसकी पैकिंग और स्वाद आज भी वैसा का वैसा ही है। अब इंटरनेट पर इस बिस्किट के नए फ्लेवर की तस्वीर वायरल हो रही है। लोग कंफ्यूज हैं कि क्या यह सच में पारले जी का डार्क फ्लेवर मार्केट में आ चुका है।

कई दिनों से या कहा जाए की कई पीढ़ियों से पारले-जी भारत का पसंदीदा और काफी पुराना बिस्किट है। 85 साल पहले बाजार में आया ये चाय के साथ लोगों का पसंदीदा स्नैक आज देश में सबसे ज्यादा बिकने वाले ब्रांडों में से एक है। अब कहा जा रहा है कि पारले-जी कंपनी बिस्किट का एक नया फ्लेवर मार्केट में ला रही है। इस ‘डार्क पार्ले-जी’ की तस्वीरें इंटरनेट पर तैर रही हैं, जिसने सोशल मीडिया यूजर्स को हैरान कर दिया है। और लोग इस बिस्किट पर मीम्स भी बना रहे हैं।

लोगों ने बताया डार्क बिस्किट का स्वाद – Dark Parle-G

बिस्किट के इस नए अवतार को देखकर लोग अंदाज लगा रहे हैं कि ये ‘चॉकलेट’ फ्लेवर का हो सकता है। क्योंकि न सिर्फ इसकी पैकेजिंग अलग है, बल्कि बिस्किट भी डार्क कलर के नजर आ रहे हैं। हालांकि ‘पारले प्रोडक्ट्स’ की ओर से अभी तक इसे लेकर किसी तरह का पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन देखते ही देखते इस बिस्किट की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो गईं और लोगों ने काल्पनिक तौर पर इसके स्वाद और क्वालिटी के रिव्यू भी शेयर करने शुरू कर दिए हैं।

यह भी पड़िए – KTM को चकनाचूर कर देगी Bajaj की यह धमाकेदार स्टाइलिश बाइक, दमदार इंजन के साथ जल्द होगी लॉन्च

एक यूजर ने इसे लेकर लिखा, ‘सादा पार्ले जी डार्क पार्ले जी से कहीं बेहतर है। आपका पसंदीदा रंग कौन सा है?’ एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, ‘अच्छा है, चॉकलेट के साथ होना चाहिए।’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘इसे अभी तक मार्केट में कहीं नहीं देखा, तो निश्चित रूप से ये एडिट की गई तस्वीरें हैं।’ बता दें कि कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर भी डार्क ‘पार्ले-जी बिस्किट’ को लेकर किसी तरह की जानकारी नहीं मिली है, इसलिए जब तक ये बिस्किट आपको मार्केट में या ऑनलाइन बिक्री के लिए नजर नहीं आता है, इस नए फ्लेवर पर यकीन नहीं किया जा सकता है।

क्या है पारले जी का नया अवतार असली ता नकली – Dark Parle-G

दोस्तो आपको बता दे की सबसे पहले ‘एक्स’ (पहले ट्विटर) पर इस बिस्किट की तस्वीर को शेयर किया गया था, जिसे अभी तक करीब 10 लाख बार देखा गया है। लोग कमेंट और रिट्वीट कर के अपनी राय जाहिर कर रहे हैं। इंटरनेट की इस चर्चा में कुछ लोग इसे सिर्फ कंपनी का नया प्रयोग बता रहे हैं, तो वहीं कुछ और लोग सालों के बाद एक नए स्वाद को लेकर उत्साहित हैं। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि कस्टमर इस बिस्किट के कल्ट टेस्ट को ही पसंद करते हैं। ज्यादातर इंटरनेट यूजर्स का मानना है कि ये तस्वीरें पूरी तरह से एआई से बनाई गईं और नकली हैं।

यह भी पड़िए – Lakhpati Didi Yojana क्या है और इसमें आवेदन कैसे कर सकते हैं? इस योजना से महिलाएं कैसे बन सकती है लखपति जानें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बहुचर्चित खबरें