Corona Booster Dose 2022 -खुसी की लहर,18 साल से ज्यादा उम्र वालों को कोरोना का बूस्टर डोज,15 जुलाई

0
booster dose

Corona Booster Dose 2022 – केंद्र सरकार ने 15 जुलाई से देश में कोरोना का बूस्टर डोज फ्री देने का ऐलान किया है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज इस बारे में जानकारी दी। गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने कोरोना की दूसरी और बूस्टर डोज के बीच का अंतराल को घटाकर 9 महीने की जगह 6 महीने कर दिया है।

ये होंगी खास बाते –

– 18 से ज्यादा उम्र वाले लोगों को फ्री में मिलेगा कोरोना का बूस्टर डोज।

-केंद्र सरकार का फैसला अगले 75 दिनों तक मुफ्त में कोविड-19 बूस्टर टीक।

-दूसरे डोज और बूस्टर डोज के बीच का अंतराल 9 महीने से घटाकर 6 महीने कर दिया था।

 टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी परामर्श समूह की सिफारिश पर ऐसा किया गया था। फुली वैक्सीनेटेड यानी कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लेने के 6 महीने बाद ही शरीर में एंटीबॉडी का स्तर कम होने लगता है। दोबारा संक्रमित होने का खतरा बढ़ जाता है। लिहाजा बूस्टर डोज जरूरी होता है। लेकिन इस खतरे के बावजूद लोग बूस्टर डोज यानी ऐहतियाती खुराक नहीं लगवा रहे थे,जिसकी एक बड़ी वजह शायद ये थी कि ज्यादातर राज्यों में 60 साल के कम उम्र वालों को बूस्टर के लिए जेब से पैसे खर्च करना पड़ रहा था। अब सरकार ने बूस्टर डोज को न सिर्फ मुफ्त करने का फैसला किया है बल्कि इसे लेकर जागरूकता अभियान चलाने का भी फैसला किया है।

बूस्टर डोज अभियान की समय अवधी
फिलहाल बूस्टर डोज सिर्फ सीमित समय तक मुफ्त में लगेगी। दरअसल, आजादी के 75 साल पूरा होने पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। मुफ्त बूस्टर डोज अभियान भी आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 15 जुलाई से 75 दिनों तक चलाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बहुचर्चित खबरें