चौंकाने वाला मामला – महँगा पड़ा दोस्तों को देरी से शादी में बुलाना ,महँगी पड़ी दूल्हे को शादी
![चौंकाने वाला मामला - महँगा पड़ा दोस्तों को देरी से शादी में बुलाना ,महँगी पड़ी दूल्हे को शादी 1 IMG_20220703_013059[1]](https://dewastalks.com/wp-content/uploads/2022/07/IMG_20220703_0130591.jpg)
हरिद्वार | अभी तक आपने सिर्फ सुना होगा की शादी में दहेज़ के मामलो के बारे में और तो किसी ने खर्च किये शादी में अपने जीवन भर की कमायी ऐसे खबरों के बारे में सुना होगा ,पर ये खबर आपकी सोच से भी परे है ये खबर है-
– हरिद्वार की जहा पर सामने आया एक शख्स ने अपनी शादी का समय अपने सारे दोस्तों को गलत समय बताया,जिससे सारे दोस्त सदी में देरी से पहुंचे तथा दोस्तों के आने के पहले ही बारात लेकर रवाना हो गए ,तो दोस्तों ने गुस्से में आकर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए,सार्वजनिक माफ़ी और 50 लाख रुपये की मानहानि का दावा ठोक दिया।