बैतूल – दर्दनाक हादसा,ट्रैक्टर पलटने से घटना स्थल पर पर हुयी ड्राइवर की मौत ,जांच में लगी पुलिश

बैतूल – दर्दनाक हादसा,ट्रैक्टर पलटने से घटना स्थल पर पर हुयी ड्राइवर की मौत,जांच में लगी पुलिश
बैतूल के दामजीपूरा इलाके मे ट्रैक्टर पलटने से ड्राईवर की मौत हो गई। ट्रैक्टर रेत लेकर देसली के पास बाटलाखुर्द रोड पर टांडई नदी से आ रहा था, तब ही यह हादसा हो गया। ग्राम बालू निवासी चेपा करोचे का यह ट्रैक्टर है। इसे भांजा सत्यम इवने (30) चला रहा था। वह टांडई नदी से रेत लेकर आ रहा था। इसी बीच देसली के पास बाटला खुर्द रोड पर टांडई नदी पर यह हादसा हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रैक्टर पलटने से ड्राइवर सत्यम उसके नीचे ही दब गया। और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की सूचना मोहदा पुलिस को दी जाने के बाद पुलिस ने ट्रेक्टर सीधा करवाकर मृतक का शव निकलवाया है। शव को परीक्षण के लिए भेजा गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना की जांच शुरू कर दी है।