Airtel Dhamaka 2022 : IMC में सामने आया एयरटेल 5G धमाका प्लान, Airtel लॉन्च करेगा 5G फोन किफायती दामों में

0
1292078 airtel 5g

Airtel Dhamaka 2022 : IMC में सामने आया एयरटेल 5G धमाका प्लान ,Airtel लॉन्च करेगा 5G फोन किफायती दामों में

Airtel Dhamaka 2022 – दिल्ली में चल रहे इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC 2022) में Airtel ने कहा है कि वह अगले साल तक 5,000 से 10,000 रुपये के बीच में 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है।

IMC में सामने आया एयरटेल 5G धमाका प्लान

Airtel Dhamaka 2022 यदि आप भी किसी सस्ते 5जी स्मार्टफोन की तलाश में हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल (Airtel) सस्ते 5G स्मार्टफोन लाने की तैयारी में है। दिल्ली में चल रहे इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC 2022) में Airtel ने कहा है कि वह अगले साल तक 5,000 से 10,000 रुपये के बीच में 5जी स्मार्टफोन लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। एयरटेल के सस्ते 5जी फोन की लॉन्चिंग अगले साल तक हो सकती है।

यह भी पढ़िए – लोगो को भाया Jawa 42 Bobber मोटरसाइकिल का जादू ,इस नयी टेक्नॉलजी ने किया लोगो को घायल

Airtel लॉन्च करेगा 5G फोन किफायती दामों में

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत में फिलहाल 5G स्मार्टफोन की औसत कीमत 13,000 रुपये है जो किसी फीचर फोन के यूजर्स के लिए बहुत ज्यादा है। Xiaomi और Realme जैसी कंपनियां भी 10,000 रुपये के रेंज में 5जी फोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं। सस्ते 5जी फोन की रेस में घरेलू कंपनियां भी पीछे नहीं हैं। 

IMC में सामने आया एयरटेल 5G धमाका प्लान ,Airtel लॉन्च करेगा 5G फोन किफायती दामों में

IMC 2022 में ही लावा ने Lava Blaze 5G को लॉन्च किया है जिसकी कीमत के बारे में फिलहाल कंपनी ने जानकारी तो नहीं दी है लेकिन यह जरूर कहा है कि इसकी कीमत 10,000 रुपये से कम होगी। Lava Blaze 5G की बिक्री दीवाली से शुरू होगी।

यह भी पढ़िए – 29km की माइलेज वाली Maruti Grand Vitara के इस वेरिएंट पर आया लोगो का दिल,बड़ी सबसे ज्यादा डिमांड! आरंभ हुई डिलीवरी

गौरतलब है कि इंडिया मोबाइल कांग्रेस में 1 अक्तूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5जी सर्विस लॉन्च की है। लॉन्चिंग के साथ ही Airtel की 5G सर्विस को देश के 8 शहरों में उपलब्ध करा दिया गया है जिनमें दिल्ली, मुंबई और वाराणसी जैसे शहर शामिल हैं।

Jio 5G की सेवा होगी शुरू

जियो की 5जी सर्विस दीवाली में लॉन्च होगी और 2023 के अंत तक देश के कोने-कोने में 5जी की पहुंच होगी। एक रिपोर्ट के मुताबिक 2022 के अंत तक देश में 5जी स्मार्टफोन यूजर्स की संख्या 70-80 मिलियन यानी करीब 8 करोड़ हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बहुचर्चित खबरें