सोने-चांदी की राखी रिफंडेबल स्कीम,लौटाने पर 80% कीमत वापसी का दावा,जाने पूरी खबर, इन्दौर
सोने-चांदी की राखी रिफंडेबल स्कीम । इंदौर में सोने-चांदी की राखियों का ट्रेंड देखने को मिल रहा है। इंदौर से ये राखियां लोकल मार्केट के साथ ही महाराष्ट्र, गुजरात, यूपी, रायपुर, राजस्थान सहित देशभर में सप्लाई होती है। चांदी की राखियां 51 रुपए से 500 रुपए तक की है। जबकि सोने की राखियां 101 रुपए से लेकर 5 हजार रुपए तक की है। इन राखियों का होलसेल व्यापार करने वालों का कहना है कि इन राखियों की काफी डिमांड है। दुकानदारों ने बताया कि सोने चांदी की कई राखियां बिल्कुल ओरिजनल भी है। इन्हें वापस लौटाने पर 80% तक कीमत वापसी का दावा भी किया गया है। लोग इस पर खरीदी करते समय ही मोल भाव कर सकते हैं।
इस बार बच्चों के पंसदीदा कार्टून कैरेक्टर पर ये चांदी की राखियां तैयार की गई है। जबकि सोने में कॉइन और पैंडल वाली राखियां ट्रेंड में हैं। सोने-चांदी की ये राखियां भी अलग-अलग पैकिंग में आती है। सामान्य रेंज वाली राखी नॉर्मल प्लास्टिक की थैली की पैकिंग में आती है। जबकि हाई रेंज की राखियां बॉक्स पैकिंग में आती है। बॉक्स पैकिंग की इन राखियों को बहनें सीखे पैकिंग कर बाहर भी भेज सकती हैं।