Goat Farming :मोटी कमाई के लिए करे इस नस्ल की बकरी का पालन कम समय में बना देंगी गरीबचंद से अमीरचंद

0
टॉक्स 10

Goat Farming : मोटी कमाई के लिए करे इस नस्ल की बकरी का पालन कम समय में बना देंगी गरीबचंद से अमीरचंद क्या आप जानते हैं कि भारत में मुर्गी पालन के बाद बकरी पालन का चलन तेजी से बढ़ रहा है? कुछ बकरी पालक तो सिरोही और तोतापुरी नस्ल की बकरियों का पालन कर रहे हैं, जिनकी बाजार में सबसे ज्यादा मांग है. इन बकरियों की खास बात ये है कि इन्हें घर की छत पर भी आसानी से पाला जा सकता है

यह भी पढ़िए-कम बजट में मार्केट में आतंक मचाने जल्द दस्तक देंगा Poco का लाजवाब स्मार्टफोन मिलेंगे नटखट फीचर्स

तोतापुरी और सिरोही बकरी पालन: कुछ महत्वपूर्ण बातें

इन नस्लों की बकरियों को रहने के लिए ऐसी जगह दें जहां नमी न हो. नमी से इनको न्यूमोनिया का खतरा बढ़ जाता है. इनको हरा चारा, खनिज मिश्रण और अनाज देना चाहिए. जगह बदलने के साथ इनके खाने में भी बदलाव करें. रहने की जगह को दिन में चार से पांच बार साफ करें.

यह भी पढ़िए-5G दुनिया में भौकाल मचाने आ रहा Vivo का शानदार स्मार्टफोन, तगड़ी कैमरा क्वालिटी के साथ 5000mAh बैटरी

लाखों रुपये का मुनाफा

तोतापुरी नस्ल की तीन महीने की बकरी की कीमत लगभग 48 हजार रुपये है और डेढ़ साल बाद इसकी कीमत 1 लाख रुपये से भी ज्यादा हो जाती है. वहीं, सिरोही नस्ल की पांच महीने की बकरी की कीमत 40 हजार रुपये तक होती है. इनका वजन एक क्विंटल से ज्यादा हो तो इनकी कीमत 1 लाख रुपये या उससे ज्यादा हो सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बहुचर्चित खबरें